ऊना जिला में 1610 रोगियों को सहारा देने पर खर्च हुए 6 करोड़ रुपए : सत्ती
ऊना । गंभीर बीमारियों से ग्रस्त निर्धन परिवारों से ताल्लुक रखने वाले व्यक्तियों के लिए प्रदेश सरकार की सहारा योजना वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत अब तक ऊना जिला में 1610 व्यक्तियों लगभग 6 करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है। इस योजना के तहत गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को प्रदेश सरकार द्वारा 3 हजार रुपए प्रति माह पेंशन दी जाती है योजना का लाभ पाने के लिए पात्र व्यक्ति www.saharahpsbys.in पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।
योजना के तहत पार्किन्सन, कैंसर, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, अधरंग, किडनी फेल होना जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त गरीब मरीजों को प्रदेश सरकार सहारा योजना के तहत तीन हजार रुपए की मासिक पेंशन प्रदान करती है, ताकि वह आत्म सम्मान के साथ अपना जीवन जी सकें। उन्होंने बताया कि सहारा योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के एकल परिवार में रहने वाले गंभीर रोगों से ग्रस्त व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवा के अतिरिक्त देखभाल के लिए कार्यान्वित की गई है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।