बेहड़ जसवां में ड्रैगन फ्रूट सहित अन्य गतिविधियों से आर्थिकी को करेंगे सुदृढ़ : सुदर्शन बबलू

चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू ने ग्राम पंचायत बेहड़ जसवां में 1.65 करोड़ रूपये की लागत से विश्व बैंक द्वारा हिमाचल प्रदेश हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के माध्यम से बनने वाली फ्रूट प्रोसेसिंग युनिट का शिलान्यास किया।
 | 
photo

ऊना। चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू ने ग्राम पंचायत बेहड़ जसवां में 1.65 करोड़ रुपये की लागत से विश्व बैंक द्वारा हिमाचल प्रदेश हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के माध्यम से बनने वाली फ्रूट प्रोसेसिंग युनिट का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस फ्रूट प्रोसेसिंग इकाई के स्थापित होने से मुख्यतः ड्रैगन फ्रूट्स, अश्वगंधा, एलोवेरा, अंजीर तथा स्टीविया सहित विभिन्न प्रकार के फलों की भी प्रोसेसिंग की जाएगी।

उन्होंने कहा कि भविष्य मे इस क्षेत्र में  ड्रैगन फ्रूट सहित फल उत्पादन से संबंधित अन्य गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा जिससे क्षेत्रवासियों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी। सुदर्शन बबलू ने क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं का आह्वान किया कि वे कृषि व बागवानी की आधुनिक तकनीक को अपनाते हुए इसे व्यवसाय के रूप में अपनाएं।

ड्रैगन फूट की खेती किसानों व बागवानों के लिए बेहतर योजना
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि विश्व बैंक के द्वारा प्रदेश सरकार के सहयोग से बागवानी क्षेत्र में एक विकासात्मक परियोजना संचालित की जा रही है। इसी के तहत जिला में ड्रैगन फ्रूट प्रोसेसिंग के लिए पहला प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि यह प्रोजैक्ट बेहड़ जस्वां की उद्यमी रीवा सूद द्वारा लगाया गया है, जिसका अग्रीवा नेचुरली ब्रैंड के नाम से उत्पाद का विक्रय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में गत दो-तीन वर्षों से  ड्रैगन फ्रूट की खेती आरंभ की गई है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के माध्यम से भी ड्रैगन खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि जिला के ज्यादा से ज्यादा किसान ड्रैगन  फ्रूट की खेती से जुड़ सकें।
उन्होंने कहा कि ड्रैगन फ्रूट की खेती किसानों/बागवानों के लिए बेहतर योजना है। राज्य सरकार  ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए बढ़ावा दे रही है क्योंकि ड्रैगन फ्रूट काफी मंहगा है। जो किसान खेती की माध्यम से अपनी आय में बढ़ौतरी करना चाहते हैं वे ड्रैगन फ्रूट की खेती की ओर अपनी रूचि बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि जिला का तापमान इस  फ्रूट की खेती करने के लिए अनुकूल है। उन्होंने बताया कि ड्रैगन की खेती बंजर तथा असिंचित जमीन पर भी संभव है तथा इसके लिए बेसहारा व जंगली जानवरों द्वारा उजाड़े जाने का खतरा भी कम है, इसलिए ड्रैगन फ्रूट की खेती इस क्षेत्र में लोगों की आय का प्रमुख साधन बन सकती है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में ड्रैगन फ्रूट्स उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों व बागवानों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में किसानों व बागवानों को ड्रैगन फ्रूट के 5000 पौधे दिए जा चुके हैं तथा कई लोग अपने स्तर पर भी ड्रैगन की खेती को अपना रहे हैं। उपायुक्त ने जिला के किसानों से आग्रह किया के वे ड्रैगन फ्रूट की खेती रूझान पैदा करें ताकि वह इससे अच्छी कमाई करके अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ कर सकें। 
इस मौके पर उद्यान व्यवसाय से जुड़ी प्रमुख उद्यमी रीवा सूद ने बताया कि उनके द्वारा ड्रैगन फ्रूट सहित विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों की नर्सरी भी तैयार की जा रही है तथा इसे आस-पास के गांव में लोगों को लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि स्थापित की जाने वाली फ्रूट प्रोसेसिंग इकाई के लिए कच्चे माल की आवश्यकता को पूरा करने के साथ-साथ क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सकें।
 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।