हिमाचल में चिट्टा के साथ पकड़े तीन सरकारी कर्मचारी, जेबीटी टीचर पुलिस को चकमा देकर फरार

मंडी पुलिस ने चिट्टे की तस्करी में लिप्त तीन सरकारी कर्मचारियों के साथ कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस ने यह सफलता पाई है। पकड़े गए आरोपियों में एक जेबीटी शिक्षक है और दो बिजली बोर्ड के कर्मचारी हैं।
 | 
हिमाचल प्रदेश में नश तस्करों का जाल लगातार फैल रहा है। पुलिस ने नशे के खिलाप जारी अभियान में मंडी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मंडी पुलिस ने चिट्टे की तस्करी में लिप्त तीन सरकारी कर्मचारियों के साथ कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस ने यह सफलता पाई है। पकड़े गए आरोपियों में एक जेबीटी शिक्षक है और दो बिजली बोर्ड के कर्मचारी हैं। बिजली बोर्ड में कार्यरत आरोपियों में एक जेओए (आईटी) के पद पर तैनात है, जबकि एक टी-मेट है आरोपी जेबीटी शिक्षक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। 

हिमाचल प्रदेश में नश तस्करों का जाल लगातार फैल रहा है। पुलिस ने नशे के खिलाप जारी अभियान में मंडी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मंडी पुलिस ने चिट्टे की तस्करी में लिप्त तीन सरकारी कर्मचारियों के साथ कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस ने यह सफलता पाई है। पकड़े गए आरोपियों में एक जेबीटी शिक्षक है और दो बिजली बोर्ड के कर्मचारी हैं। बिजली बोर्ड में कार्यरत आरोपियों में एक जेओए (आईटी) के पद पर तैनात है, जबकि एक टी-मेट है आरोपी जेबीटी शिक्षक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। 

यह भी पढ़ें ः-सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर कसा तंज, ‘कंगना’ बाहर की है और ‘सिंघवी’ नदौण से था

जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस ने मंगलवार रात को मंडी के ही पुलघराट के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान राहुल निवासी तल्याहड़ और ऋषि राज निवासी गुटकर जिला मंडी को 12.66 ग्राम चिट्टे के साथ काबू किया। आरोपी ऋषि राज राजकीय प्राथमिक स्कूल डोह (रिवालसर) में जेबीटी अध्यापक है, जबकि राहुल मंडी में हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के कार्यालय में जेओए (आईटी) की नौकरी करता है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान यह दोनों पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। दोनों ने एक साथ सुकेती खड्ड की तरफ करीब 30-40 फीट गहरी खाई में छलांग लगा दी। 


पुलिस ने खड्ड के दोनों तरफ से घेरा डालकर आरोपी राहुल को पकड़ लिया। खड्ड की तरफ कूदने से उसको चोटें आई हैं, जिसके बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में भर्ती करवाया गया। वहीं, दूसरा आरोपी ऋषि राज अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। उसकी तलाश सुकेती खड्ड के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ऋषि राज की तलाश में जुटी पुलिस रातभर पुलिस को छकाता रहा। आरोपी खड्ड के पानी में छिप गया था और जब पुलिस की टार्च की रोशनी उसपर पड़ती तो पानी में छुप जाता था।

यह भी पढ़ें ः-शिवसेना से कांग्रेस में आए थे, इस्तीफा दिया तो पार्टी से किया निष्कासित, संजय निरुपम का पलटवार

काफी देर तक रात के अंधेरे में उसने पुलिस को यूं ही परेशान कर रखा और उसके बाद उसका कोई पता नहीं चल पाया। उसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान बंद कर दिया। बुधवार सुबह फिर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषि राज उसके दोस्तों और भाई ने बताया है कि वह कुशल तैराक है। ऐसे में उसके सुकेती खड्ड के पानी में डूबने की संभावना बहुत कम है। हालांकि पुलिस आरोपी की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें ः-Himachal News : हिमाचल में एक जून को राजपत्रित आवकाश, न छुट्टी कटेगी न पैसे

वहीं, पुलिस थाना सदर की टीम ने एक अन्य मामले में राकेश कुमार निवासी जंदरोग, तहसील पधर और दीपक कुमार निवासी डलाह को 11.61 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक अन्य मामले में विनायक निवासी मोहल्ला चौगान, डाकघर एवं तहसील चंबा और हरीश कुमार निवासी शिकावरी, तहसील थुनाग जिला मंडी से 32.37 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। हरीश कुमार बिजली बोर्ड में टी-मेट है। उधर, एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि नशे की खेप के साथ पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। फरार आरोपी को दबोचने के लिए भी टीमें सक्रिय हैं।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।