नंड स्कूल में वन्य जीव सप्ताह मनाया गया
शांति गौतम बीबीएन |
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंड मे वन्य जीव सप्ताह मनाया गया जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । इस दौरान विद्यार्थियों ने कोविड-19 महामारी के चलते, घर में रहकर ऑनलाइन राज्य स्तरीय नारा लेखन व निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। जूनियर वर्ग नारा लेखन में शिवाक्षी ठाकुर प्रथम स्थान पर खुशहाल रनोट दूसरे तथा निष्ठा तीसरे स्थान पर रही।
सीनियर वर्ग निबन्ध प्रतियोगिता में निवेदिता प्रथम, चेतना कुमारी दूसरे तथा उपासना देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।शिवाक्षी ,तनु, काजल ,राधेश्याम ,रितिका ,विशाल ,सपना , मुस्कान, रचित निष्ठा, शिवानी, चेतना कुमारी ,प्रियंका ,वर्षा ,जतिन ,उपासना, निवेदिता, दिशा ,प्रीति ,टेकचंद , श्वेता, पूजा ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेकर वन्य जीव जंतुओं के प्रति अपने मनोभाव प्रकट किये ।
पाठशाला के प्रधानाचार्य राम प्यारा गौड़ ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी को वन्य जीव जंतुओं के प्रति सौहार्दपूर्ण व्यवहार करना चाहिए । वन्य जीवों का संरक्षण करना हम सब का नैतिक कर्तव्य है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में पाठशाला के दिनेश कुमार, राजकुमार ,जोगिंदर सिंह ,सतीश कुमार ,सुरेंद्र पाल, तृप्ता देवी तथा शैलजा शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।