चंडीगढ़ के निकट बनेगी हिमाचल की नई हाईटेक टाउनशिप, सीएम सुक्खू ने दिए निर्देश
शिमला। हिमाचल सरकार ने राज्य में बढ़ती शहरीकरण की मांगों को पूरा करने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना पर काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए चंडीगढ़ के निकट एक नई टाउनशिप विकसित करने की संभावनाओं का पता लगाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने हिमुडा को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि यह टाउनशिप राज्य के लोगों की सुविधा और आवास की बढ़ती मांग को पूरा करने में सक्षम हो। यह कदम हिमाचल के निवासियों को चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला यानी ट्राईसिटी के निकट आधुनिक और सुव्यवस्थित आवासीय विकल्प प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।
नई टाउनशिप के प्रमुख लाभ
-
ट्राईसिटी क्षेत्र के निकट टाउनशिप विकसित होने से, विशेष रूप से निचले हिमाचल (Lower Himachal) और सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों को गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध हो सकेगा, जो किफायती होने की संभावना है।
-
यह टाउनशिप पंजाब और हरियाणा के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों के लिए एक नया गलियारा खोलेगी, जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
-
यह पहल राज्य के प्रमुख शहरों, विशेष रूप से शिमला और सोलन पर आवास और यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने में सहायक हो सकती है।
शिमला के निकट जाठिया देवी पर भी फोकस
मुख्यमंत्री ने शिमला शहर के निकट प्रस्तावित जाठिया देवी टाउनशिप की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने हिमुडा को निर्देश दिया कि इस परियोजना को गति देने के लिए शीघ्र ही एक सलाहकार (Consultant) नियुक्त किया जाए। सीएम सुक्खू ने कहा कि जाठिया देवी सैटेलाइट टाउन शिमला शहर में भीड़भाड़ को कम करने और निवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस सैटेलाइट टाउन की रूपरेखा टाटा इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी (Tata Engineering Services Company) द्वारा तैयार की गई है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ आवासीय विकल्प उपलब्ध करवाना है।
वाणिज्यिक परिसर को मिलेगी 20 करोड़ की राशि
बैठक में मुख्यमंत्री ने शिमला के विकासनगर में बनने वाले वाणिज्यिक परिसर के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए 20 करोड़ रुपये जारी करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि यह परिसर सरकारी कार्यालयों, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और अन्य आवश्यक सुविधाओं के साथ शहर के सबसे आधुनिक भवनों में से एक होगा। मुख्यमंत्री ने हिमुडा को राज्य की सभी आगामी आवासीय परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।

