हिमाचल : डिग्री पूरा कर सकेंगे विद्यार्थी, HPU ने परीक्षा को विशेष मौका देने का लिया फैसला
कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीबीए, बीसीए सत्र 2014 से 2017 तक बैच के विद्यार्थियों को डिग्री पूरी करने के लिए विशेष मौका मिलेगा। विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकों को यूजीसी पे स्केल देने को भी मंजूरी दी।
Sep 18, 2022, 15:27 IST
| 
शिमला । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) ने यूजी की डिग्री पूरी न कर पाने वाले छात्रों को विशेष मौका देने का फैसला लिया है। इन विद्यार्थियों को एक बार फिर परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। ताकि यह विद्यार्थी अपनी यूजी की डिग्री पूरी कर सकें। यह फैसला हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद की बैठक में लिया गया।
हालांकि इसके लिए विद्यार्थियों को 5 हजार रुपए फीस चुकानी होगी। इसके अलावा मेडिकल, विधि और तकनीकी कोर्स को छोड़कर अन्य यूजी डिग्री कोर्स के विद्यार्थियों को भी डिग्री पूरी करने के लिए एक प्रतिशत ग्रेस मार्क्स देने का बड़ा फैसला लिया गया है। एचपीयू यह विशेष परीक्षा का मौका साल 2015 के बाद के बैच को देगा।
कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीबीए, बीसीए सत्र 2014 से 2017 तक बैच के विद्यार्थियों को डिग्री पूरी करने के लिए विशेष मौका मिलेगा। बीए, बीएससी, बीकॉम सीबीसीएस और शास्त्री 2016-17, 2017-18 और 2018-19 बैच के विद्यार्थियों को भी डिग्री पूरी करने का मौका दिया जाएगा। कार्यकारिणी परिषद ने विवि के सभी विभागों में एमए में प्रवेश लेने वाले टॉपर की तर्ज पर हर विभाग में पीएचडी को भी एचपीयू जेआरएफ शुरू करने का निर्णय लिया।
बैठक में कर्मचारियों और शिक्षकों से जुड़े प्रस्तावों को को स्वीकृति दी गई है। कार्यकारिणी परिषद की बैठक में विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकों को यूजीसी पे स्केल देने को मंजूरी दी गई। विवि में सेवाएं दे रहे आउटसोर्स कर्मचारियों को फिलहाल 31 मार्च, 2023 तक वेतन देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी ।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।