हिमाचल : विधानसभा चुनावों के बीच अब तक 37.17 करोड़ मूल्य की अवैध शराब, नशीले पदार्थ किए जब्त

विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस विभाग ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी के दौरान 22.32 लाख रुपये की नकदी जब्त की। 
 | 
Breaking News

शिमला । मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने शनिवार को कहा कि विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस विभाग ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी के दौरान 22.32 लाख रुपये की नकदी जब्त की। 11.41 लाख रुपये मूल्य की 2,500 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, देसी शराब और बीयर जब्त की है।


विभागों ने संयुक्त कार्रवाई में अब तक कुल 37,17, 21,989 रुपये मूल्य की अवैध शराब, नकदी, नशीले पदार्थ आदि जब्त किए और जुर्माना वसूला है। उन्होंने बताया कि आयकर विभाग की नाकाबंदी में 1,35,50,000 रुपये की नकदी जब्त की गई है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 1,10,50,158 रुपये मूल्य की 27,479 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।

प्रदेश भर में अब तक पुलिस और आयकर विभाग ने अब तक कुल 14,93,98,560 रुपये की नकदी जब्त की गई है। पुलिस, राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 12,39,98,263 रुपये मूल्य की 8,57,516.491 लीटर शराब, बीयर जब्त की है। 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।