Himachal Election 2022 : हिमाचल में बंपर वोटिंग, छिटपुट घटनाओं के बीच करीब 75 प्रतिशत हुआ मतदान

शिमला । हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा क्षेत्रों के 412 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया है। राज्य में लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहुति डालने के लिए मतदाता सुबह ही मतदान केंद्रों में पहुंच गए। छिटपुट घटनाओं के बीच इस चुनाव में बंपर वोटिंग देखने को मिली और मतदान करीब 74.61 प्रतिशत पहुंच गया, हालांकि पिछले चुनाव से कम रहा। अभी बैलेट पेपर से किए गए मतदान की गिनती होनी है। इसलिए मत प्रतिशतता 75 फीसदी से ज्यादा पहुंचेगी। कई बूथों पर पांच बजे के बाद भी मतदान होता रहा। सोलन में 86, कुल्लू में 40, मंडी में 35, ऊना में 26 और हमीरपुर में पांच बूथों पर देर तक मतदान होता रहा। हालांकि कुछ जगह ईवीएम की खराबी और अन्य कारणों के चलते देर रात तक मतदान चलता रहा। नालागढ़ के ढरोली में रात 10:37 बजे तक मतदान हुआ। इसलिए मत प्रतिशतता बढ़ने की संभावना है।
हिमाचल की मतदाताओं ने मतदान के दौरान राज्य की नई सरकार को पूरे जोश के साथ चुन लिया है। 75 फीसदी से ज्यादा वोटिंग रिकार्ड हो चुकी है और पोस्टल बैलेट मिलाकर यह आंकड़ा थोड़ा और बढ़ सकता है। विधानसभा चुनाव में हिमाचल ने इससे पहले 2012 में 73 फीसदी से ज्यादा और 2017 में 75 फीसदी से ज्यादा वोट किया था। इन दोनों चुनावों के बीच का आंकड़ा ही इस बार चुनाव में रहेगा। सोलन जिला कादून विधानसभा क्षेत्र 85 फीसदी के साथ टॉपर रहा है , जबकि कसुम्पटी में सबसे कम 57 प्रतिशत रहा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का चुनाव क्षेत्र सिराज, सोलन के दून, सिरमौर जिला का शिलाई विधानसभा क्षेत्र और बिलासपुर की श्री नैना देवी पर बंपर वोटिंग हुई है। जिन विधानसभा क्षेत्रों में कम मतदान हुआ है, उनमें शिमला शहरी में 62 फ़ीसदी, बैजनाथ में 63 फ़ीसदी और जयसिंहपुर में 65 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई है।
उधर, जिलाबार आंकड़ों की बात करें, तो शनिवार देर रात तक हुए मतदान में कांगड़ा जिला में 76 फीसदी, ऊना में 77.28, चंबा में 74.02, बिलासपुर में 76.21, लाहुल-स्पीति में 77.89, हमीरपुर में 71.18, मंडी में 75.17, कुल्लू में 76.88 फीसदी, सोलन 75.10, सिरमौर 72.35, शिमला 72.05 व किन्नौर में 70.23 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि अभी इन आंकड़ों में परिवर्तन संभावित है। मतदान के बीच राज्य में मौसम साफ रहा, जबकि बर्फ वाले क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे रहा। इन क्षेत्रों में शून्य से नीचे तापमान होने पर भी मतदाता वोट डालने पहुंचे। प्रदेश में कई स्थानों पर ईवीएम के खराब होने की भी सूचना रही, जिससे चुनाव कुछ समय के लिए बाधित रहा।
चुनावी दंगल में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), माकपा, बसपा और निर्दलियों समेत 412 प्रत्याशियों में यह रोचक जंग हुई है। इनमें 388 पुरुष और 24 महिला प्रत्याशी हैं। प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाताओं में से 28,54,945 पुरुष, 27,37,845 महिलाएं और 38 थर्ड जेंडर के नाम मतदाता सूचियों में शामिल रहे हैं। पहली बार 80 से अधिक उम्र और दिव्यांग वोटरों को अपने घरों से मत डालने की सुविधा दी गई है। इसके बावजूद कई बुजुर्गों और दिव्यांगों ने मतदान केंद्रों में पहुंचकर वोट डाला। मतदान के लिए 142 बूथ महिला और 37 दिव्यांग कर्मियों के हवाले रहे। प्रदेश भर में 136 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए थे। 378 अति संवेदनशील और 903 संवेदनशील मतदान केंद्र रहे।
जिलावार मतदान प्रतिशत
जिला 2022 2017 चंबा 74.02 74 कांगड़ा 71.68 72 लाहौल-स्पीति 73.37 73.04 कुल्लू 76.88 77.09 मंडी 75.17 75 हमीरपुर 71.18 69.05 ऊना 77.28 76 बिलासपुर 76.21 75 सोलन 77.00 77.44 सिरमौर 79.08 82.00 शिमला 72.05 72.05 किन्नौर 72.38 75 |
तापमान में 100 फीसदी मतदान
विश्व में सबसे अधिक समुद्र तल से 15256 फीट की ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र टशीगंग, जहां शनिवार को अधिकतम तापमान माइनस 6 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन इसके बावजूद पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर आए यहां के कुल 52 मतदाताओं जिनमें 30 पुरुषों और 22 महिला मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव के लिए 100 फीसदी मतदान किया। लाहौल-स्पीति जिले के इस मतदान केंद्र पर पहली बार 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था, तब भी यहां 100 फीसदी वोट पड़े थे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।