हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का शीघ्र हो निर्माण : हरेंद्र ठाकुर
शारीरिक शिक्षा विभाग की विभिन्न मांगों को लेकर एबीवीपी एचपीयू इकाई ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन।
Aug 30, 2022, 19:20 IST
| 
शिमला । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा मंगलवार को कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। विद्यार्थी परिषद ने इस ज्ञापन के माध्यम से मांग कि शारीरिक शिक्षा विभाग में छात्रों को आ रही विभिन्न समस्याओं का जल्द से जल्द विवि प्रशासन समाधान करें। खेल गतिविधि के प्रांत संयोजक हरेंद्र ने अपनी मांगों को विस्तार से बताते हुए कहा कि विवि प्रशासन विवि परिसर में बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम एवं जिमनेजियम का शीघ्र अति शीघ्र निर्माण करे।
उन्होंने कहा कि विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग में पढ़ने वाले छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें सिर्फ जरुरत सही प्रशिक्षण एवं उपयुक्त संसाधनों की है। इसीलिए विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि विवि में जल्द से इंडोर स्टेडियम एवं जिमनेजियम की उचित व्यवस्था की जाए। हरेंद्र ने कहा कि विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग व शारीरिक शिक्षा निदेशालय और युवा कार्यक्रम को नवीनतम प्रशिक्षण उपकरणों से सुदृढ़ करा जाए।
उन्होंने कहा कि विवि के खेल मैदान में पीने के पानी की, बेसमेंट के कमरे, शौचालय की मुरम्मत एवं बरसात के पानी के निकासी हेतु उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि विवि के शारीरिक शिक्षा निदेशालय एवं युवा कार्यक्रम में रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। हरेंद्र ने कहा कि विवि में खेल जगत की जानी मानी हस्तियों की समय समय पर व्याख्यान एवं संगोष्ठी करवाई जाए ताकि विवि के छात्र उन हस्तियों के जीवन से प्रेरणा लें सके।
हरेंद्र ने विवि प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आने समय में इन मांगों के ऊपर सकारात्मक निर्णय नहीं लिए गए तो विद्यार्थी परिषद उग्र से उग्र आंदोलन करेगी और इसके लिए विवि प्रशासन स्वंय जिम्मेदार रहेगा।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।