रामपुर की दुर्गम पंचायत काशापाट में जागरूकता शिविर

ग्रामीणों को बताया मतदान का महत्व, काम छोड़ वोट देने के लिए किया प्रेरित
 | 
photo

रामपुर ।  हिमाचल में शिमला के रामपुर की दुर्गम पंचायत काशापाट में ग्रामीणों को मतदान को लेकर जागरूक किया गया। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र रामपुर की सभी ग्राम पंचायतों में मतदाताओं को मतदान को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत विकास खंड ननखड़ी की पंचायतों में भी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।



वीरवार को रामपुर की दुर्गम पंचायत काशापाट में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। अभियान के तहत BDO रामपुर ने मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जागरूक किया। कार्यक्रम में संबंधित पंचायत के प्रतिनिधियों, समिति सदस्यों, महिला मंडलों और युवक मंडल सहित अन्य संस्थाओं के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।



हर एक व्यक्ति के मताधिकार का महत्व

निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने कहा कि हमारा लक्ष्य विधानसभा क्षेत्र रामपुर के दुर्गम क्षेत्रों तक जागरूकता अभियान चलाना है, जिससे हर एक व्यक्ति अपने मताधिकार के महत्व को समझें।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।