हिमाचल के इस होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़
मण्डी। हिमाचल प्रदेश के मण्डी जिले के बल्ह के एक निजी होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। देह व्यापार का यह भंडाफोड़ हिमाचल पुलिस ने जाल बिछाकर किया है। वीरवार दोपहर को पुलिस ने एक पुलिस कर्मी को होटल में ग्राहक बनाकर भेजा। इसके बाद पुलिस टीम ने दो युवतियों और दो होटल कर्मियों का काबू कर लिया।
जानकारी के अनुसार लंबे समय से पुलिस को इसकी शिकायतें मिल रहीं थी। पुलिस को शिकायतों में बताया जा रहा था कि होटल में संदिग्ध हरकतें होती हैं। इस पर पुलिस ने वीरवार को कार्रवाई की योजना तैयार की। योजना के तहत पुलिस टीम ने एक कर्मी को होटल में ग्राहक बनाकर भेजा। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ने मौके पर मौजूद होटल कर्मचारी से 2500 रुपये में युवती उपलब्ध करवाने की डील की।
यह भी पढ़ेंः-मां-भाई संक्रमित, फिर भी कोरोना ड्यूटी दे रही हैं सुनारा की डॉ. चन्द्रेश
सिक्किम की रहने वाली हैं युवतियां
इसके बाद होटल में कर्मचारी से पैसे लेकर पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम की दो युवतियां उपलब्ध करवा दी गईं। इसके इसके साथ ही पुलिस टीम ने होटल में दबिश देकर दोनों युवतियों को रेस्क्यू करने के साथ दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। मामले में बल्ह पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों युवतियों की उम्र 20 से 25 साल है।
मण्डी पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस जिस्मफरोशी के धंधे में बाहरी राज्यों की युवतियों के संलिप्त पाए जाने से इसके पीछे किसी बड़े रैकेट का हाथ होने अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। पुलिस ने भादंसं की धारा 3,4,5 अनैतिक देह व्यापार एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लंबे समय से मिल रही थी शिकायतें
एसपी मण्डी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बल्ह पुलिस को पिछले लंबे समय से क्षेत्र के एक होटल में देह व्यापार का धंधा करने को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। इस पर बल्ह पुलिस ने देह व्यापार के रैकेट चलाने वाले होटल के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। दो युवतियों को रेस्क्यू किया गया है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।