Drone Crashes : ब्लड सैंपल लेकर नेरचौक मेडिकल कालेज जा रहा ड्रोन क्रैश

मंडी। नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए ब्लड सैंपल ले जा रहा ड्रोन लैंडिंग के समय क्रैश हो गया। हादसा नेरचौक में ड्रोन (Drone Crashes in Mandi) के लैंडिंग से ठीक पहले पेश आया। क्रैश होने के बाद ड्रोन सड़क किनारे खेतों में जा गिरा। जैसे ही ड्रोन क्रैश हुआ, क्षेत्र के लोग धमाका सुनकर घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां पर खेतों में क्षतिग्रस्त ड्रोन के पुर्जे और ब्लड के सैंपल बिखरे हुए मिले। सूत्रों के अनुसार ड्रोन एयर स्काई कंपनी का था।
सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम व एयर स्काई कंपनी की टीम मौके पर पहुंची। जहां से विभाग ने ब्लड सैंपल सुरक्षित तरीके से कब्जे में ले लिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि ड्रोन के क्रैश (Drone Crashes) होने का कारण तकनीकी खराबी हो सकती है, जिसकी लॉग फाइल जांच के लिए दिल्ली भेजी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि ड्रोन के क्रैश किस वजह से हुआ।
बता दें कि हिमाचल के मंडी और कुल्लू जिले से मरीजों के ब्लड सैंपल अब ड्रोन के माध्यम से चंडीगढ़ और मोहाली स्थित लैब तक पहुंचाए जा रहे हैं। इससे मरीजों के टेस्ट की रिपोर्ट आने में भी कम समय लग रहा है। मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में सफल ट्रायल के बाद अब पूरे प्रदेश में चिकित्सा क्षेत्र में ड्रोन की सेवाएं लेने की तैयारियां चल रही हैं। मगर इस हादसे के बाद इसको लेकर कई तरह की शंकाएं भी पैदा हो गई हैं।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।