राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर अवैध कब्जों को लेकर पीडब्ल्यूडी ने चलाया पीला पंजा

राष्ट्रीय उच्च मार्ग जोगिंद्रनगर-सरकाघाट पर सड़क किनारे  अवैध कब्जा की भूमि पर लोक निर्माण विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने लोगों को खुद कब्जों को हटाने के दिए निर्देश।
 | 
Breaking News

जोगिंद्रनगर (मंडी) ।  राष्ट्रीय उच्च मार्ग जोगिंद्रनगर-सरकाघाट पर सड़क किनारे  अवैध कब्जा की भूमि पर लोक निर्माण विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने गुरुवार को पीला पंजा चलाकर विशेष कदम उठाया है। हाई कोर्ट के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने करीब छह माह के अंतराल के पश्चात एक बार फिर से अवैध कब्जे हटाने की मुहिम चलाई और रेलवे स्टेशन के समीप अवैध तौर पर बनाई गई कुछ अस्थाई झुगी झोंपडिय़ों को हटाया।

वहीं अवैध तौर पर निमार्ण किए गए कुछ भवन मालिकों को भी चेतावनी दी गई कि वे लोक निर्माण विभाग द्वारा चिन्हित अवैध कब्जों को स्वयं हटा दें। अन्यथा विभाग इन कब्जों को खुद हटा देगा। जिसका खर्चा भी भवन मालिकों को स्वयं वहन करना पड़ेगा।

इस बाबत  लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता हरीश गोस्वामी ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार विशेष कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि लोगों को खुद अवैध कब्जे हटाने को कहा गया है। इसके उपरांत आगामी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।