NHM : हिमाचल में 983 पदों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित

मंडी । हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत विभिन्न श्रेणियों के 983 पदों को भरने के लिए अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी नेरचौक की ओर से आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट amruhp.ac.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इन पदों को भरने के लिए 20 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के 723 पदों के लिए 9 अक्तूबर को लिखित परीक्षा हुई थी।
वहीं, स्टाफ नर्स 159 पदों के लिए भी 9 अक्तूबर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। फीमेल हेल्थ वर्कर के 65 पदों के लिए 16 अक्तूबर को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसी तरह लैब तकनीकी सहायक के 36 पदों के लिए भी 9 अक्तबर को लिखित परीक्षा हुई थी। लिखित परीक्षा के परिणाम के बाद यूनिवर्सिटी अब आगामी प्रक्रिया को पूरी करेगा। अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी मंडी की ओर से घोषित किए गए परिणाम के बाद अब इसकी मेरिट सूची बनेगी।
इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंटशन के लिए बुलाया जाएगा। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर रिजल्ट देखा जा सकता है। पूर्व जयराम सरकार में शुरू हुई इन पदों की भर्ती प्रक्रिया नई कांग्रेस सरकार में पूरी हो रही है। इससे जल्द स्वास्थ्य संस्थानों में स्टाफ की कमी पूरी होने की उम्मीद है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों(सीएचओ) के पदों के लिए 5,992, स्टाफ नर्स के लिए 7,549 और फीमेल हेल्थ वर्कर के लिए 2,638 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।
नवंबर में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के कारण ये परिणाम रोक दिया गया था। अब यूनिवर्सिटी ने परिणाम घोषित कर दिया है। अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा में परिणाम घोषित करने की पुष्टि की है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।