मंडी जिला बना दूसरी बार शतरंज विजेता, स्कूली राज्य स्तरीय शतरंज अंडर-19 छात्र वर्ग ने झटका प्रथम स्थान

स्कूली शतरंज खेल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता धर्मशाला में सफलता पूर्वक संपन्न हुई। शतरंज गेम के कन्वीनर व चीफ  आर्बिटर राज कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिलों से 53 खिलाडिय़ों ने शिरकत की। अंडर.19 ट्रायल प्रतियोगिता में 11 खिलाडिय़ों ने शिरकत की। 
 | 
photo

अजय हिमाचली मंडी । अंडर -19 छात्र वर्ग की राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में मंडी जिला दूसरी बार विजेता बना है। जबकि बिलासपुर जिला  ने उपविजेता रहा है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस बार शतरंज खेल नियमित रूप से स्कूली खेलों में शामिल हुआ। स्कूली शतरंज खेल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता धर्मशाला में सफलता पूर्वक संपन्न हुई। शतरंज गेम के कन्वीनर व चीफ  आर्बिटर राज कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिलों से 53 खिलाडिय़ों ने शिरकत की। अंडर.19 ट्रायल प्रतियोगिता में 11 खिलाडिय़ों ने शिरकत की। 

डिप्टी चीफ आर्बिंटर हंस राज ठाकुर ने बताया कि अंडर-19 छात्र वर्ग में सूर्यांश वर्मा शिमला,  आदित्य गर्ग बिलासपुरए आदित्य रेटका शिमला, अर्कित व दुर्लभ कुमार मंडी का चयन राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में शतरंज खेल का स्कूली खेलों में आगाज बतौर ट्रायल हुआ था। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ निदेशक उच्च शिक्षा डा अमरजीत सिंह ने किया व बच्चों को अपनी शुभकामनाए दी।

सहायक निदेशक खेल उच्च शिक्षा संतोष चौहान ने बताया कि प्रदेश के बच्चों को स्कूली खेलों में बढ़ावा देने के लिए इस बार अंडर-17 वर्ग की राज्य स्तरीय ट्रायल प्रतियोगिता भी अंतिम दिन आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत प्रतिभा छुपी है। बस बच्चों को  प्रशिक्षकों द्वारा उचित मंच प्रदान करने की जरूरत है। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए उन्होंने चीफ  आर्बिटर राज कुमार शर्मा,  डिप्टी चीफ आर्बिटर हंस राज ठाकुर व आर्बिटर जगदीश चंदेल, अरविंद कुमार,  विकास धीमान, रविंद्र बंसल, अनिता व करन सिंह को  शुभकामनाएं दी। उन्होंने विजेता टीम मंडी व उप विजेता बिलासपुर के खिलाडिय़ों सहित राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी अग्रिम शुभकामनाएं दी।  


मंडी राज्य स्तरीय शतरंज में दूसरी बार बना विजेता 


अंडर- 19 छात्र वर्ग में जिला मंडी दूसरी बार विजेता बना है। कोच प्रवीण कुमार ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनायें दी। राज्य स्तरीय शतरंज खेलकूद प्रतियोगिता में जिला मंडी आठ अंको के साथ प्रथम व बिलासपुर छह अंको के साथ द्वितीय स्थान पर  रहा है। 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।