Mandi : शिमला से आई टीम ने जांचा वीएफडीएस बनेहड़ का कामकाज

सहायक परियोजना निदेशक जायका आईएफएस राहुल रहाणे की अगुवाई में टीम ने किया दौरा।
 | 
Mandi Photo

मंडी ।  शिमला से सहायक परियोजना निदेशक जायका आईएफएस राहुल रहाणे की अगुवाई में सोमवार को टीम ने रोपापधर पंचायत के बनेहड़ गांव का दौरा किया। इस दौरान टीम ने ग्राम वन विकास समिति बनेहड़ की कार्यप्रणाली अब तक परियोजना के तहत हुए कार्यों व रिकॉर्ड का बारीकी से जायजा लिया।    परियोजना के तहत बनेहड़ में अभी तक 10 हेक्टयर क्षेत्र में पौधारोपण व सामुदायिक भवन का कार्य किया गया है। जिसमें हुए खर्चे की भी गहनता से जांच की गई।

इस मौके पर परियोजना प्रबंधक डा. मनोहर लाल, एसएमएस संदीप राणा, वन परिक्षेत्र अधिकारी जोगिंद्रनगर मनी राम ठाकुर, वन खंड अधिकारी राजकुमार, वन रक्षक चिराग, एफटीयू सुमित बरवाल, कमेटी की सचिव भगवती देवी, उर्मिला देवी, अजय कुमार, भूप सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।