Mandi News : गुजरात की सुजूकी मोटर 16 को मंडी आईटीआई करेगी कैंपस इंटरव्यू

मंडी । गुजरात की सुजूकी मोटर प्राईवेट लिमिटेड कंपनी ने आईटीआई पास युवाओं को नौकरी की सौगात देने जा रही है। इसके चलते कंपनी आईटीआई मंडी में 16 दिसंबर को कैंपस इंटरव्यू करेगी। कंपनी द्वारा आईटीआई पास ट्रेनिज में केवल युवक अभ्यर्थियों का चयन करेगी। दो दिवसीय कैंपस इंटरव्यू में 16 दिसंबर को सुबह नौ बजे लिखित परीक्षा और 17 दिसंबर को इंटरव्यू होगा।
संसथान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि साक्षात्कार के लिए योग्यता दसवीं में कम से कम 40 प्रतिशत अंक और आईटीआई में 50 प्रतिशत अंक लेकर पास हुआ हो और आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी 2018, 2019, 2020, 2021 और 2022 में आईटीआई ट्रेड में पास हुआ हो। इसमें फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, टर्नर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक और टैक्टर मैकेनिक ट्रेड शामिल है। इस साक्षात्कार में केवल युवक अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं।
चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी 21000 रुपए मासिक वेतन देगी और इसके अतिरिक्त कंपनी और कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाएगी। इसमें खाने व आवास में सब्सिडी दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी इंटरव्यू के दौरान दसवीं पास सर्टिफिकेट, आईटीआई पास सर्टिफिकेट, आईडी पूफ्र, तीन पासपोर्ट साइज फोटो कैंपस इंटरव्यू में लाने होंंगे।
इस बारे में आईटीआई मंडी के प्रधानाचार्य ई. शिवेंद्र डोगर ने बताया कि गुजरात की सुजूकी मोटर प्राईवेट लिमिटेड कंपनी ने आईटीआई पास युवाओं के लिए 16 व 17 दिसंबर को कैंपस इंटरव्यू करेगी। उन्होंने बताया कि आईटीआई पास युवाओं को नामी कंपनी में नौकरी पाने का सुनैहरा मौका है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।