विधान सभा चुनाव : मंडी जिला के 10 उपमंडल मुख्यालयों में होगी मतगणना

मंडी । मंडी जिला में विधान सभा चुनाव-2022 की मतगणना 8 दिसंबर 2022 को जिला के सभी उपमंडल मुख्यालयों में की जाएगी । जिसके लिए जिला मंडी में 10 मतगणना केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि 26-करसोग के 110 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय करसोग के परीक्षा भवन में की जायेगी, जिसके लिए 12 टेबल स्थापित किए गए हैं । 27- सुंदरनगर के 113 बूथों की मतगणना राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में, जिसके लिए 14 टेबल स्थापित किए गए हैं ।
28-नाचन के 126 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय बासा के बहुउद्देशीय सभागार में की जायेगी, जिसके लिए 12 टेबल स्थापित किए गए हैं । 29-सराज के 145 बूथों की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग में होगी, जिसके लिए 10 टेबल स्थापित किए गए हैं । 30- द्रंग के 132 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय नारला में होगी, जिसके लिए 8 टेबल स्थापित किए गए हैं। 31 -जोगिन्दर नगर के 131 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दरनगर में होगी, जिसके लिए 10 टेबल स्थापित किए गए हैं ।
32-धर्मपुर के 107 बूथों की मतगणना डॉ राधाकृष्णन राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में होगी, जिसके लिए 8 टेबल स्थापित किए गए हैं । 33- मंडी के 111 बूथों की मतगणना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडी में की जायेगी, जिसके लिए 14 टेबल स्थापित किए गए हैं । 34-बल्ह के 105 बूथों की मतगणना लघु सचिवालय नेरचौक में होगी, जिसके लिए 14 टेबल स्थापित किए गए हैं । जबकि 35-सरकाघाट के 110 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट में की जाएगी, जिसके लिए 8 टेबल स्थापित किए गए हैं ।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।