मंडी में तीन को पड्डल मैदान में विशेष खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
मंडी । खेल विभाग द्वारा विशेष खिलाडिय़ों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी मंडी जगदीश नायक ने की। बैठक में सभी ने सर्वसहमति से निर्णय लिया कि इस वर्ष जिला स्तरीय विशेष खिलाडिय़ों की खेल प्रतियोगिता विश्व विकलांगता दिवस के दिन तीन दिसंबर को पड्डल स्टेडियम मंडी में आयोजित करवाई जाएगी । इस दौरान मंडी जिला के करीब 150 विशेष खिलाड़ी एथलेटिक्स, बौची, लंबी कूद, स्किपिंग रोप, सॉफट बॉल, बैडमिंटन इत्यादि स्पर्धाओं में भाग लेंगे।
इस दौरान जिला कल्याण अधिकारी मंडी ने कहा कि जिला कल्याण विभाग भी इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु खेल विभाग का पूर्ण सहयोग करेगा । जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी जगदीश नायक ने बताया कि इसमें वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। जिनकी विकलांगता 40 प्रतिशत से अधिक हो तथा उन्होंने सभी खिलाडिय़ों से आह्वान किया कि सभी अपना विकलांगता प्रमाण पत्र इस प्रतियोगिता के दौरान अवश्य साथ लाए । इस प्रतियोगिता के दौरान 30 खिलाडिय़ों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु भी किया जाएगा ।
खिलाडिय़ों हेतु दोपहर भोजन व ब्रेक फास्ट का प्रबंध खेल विभाग द्वारा किया जाएगा। इस बैठक के दौरान रमेश बंसल जिला कल्याण अधिकारी मंडी, राजेंद्र शर्मा डाईट मंडी, गीता पुरोहित, प्रभारी सहयोग नागचला, कुमारी भारती सचिव हिमालयन संस्थान मंडी व खेल विभाग के प्रशिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।