अंतरराष्ट्रीय जंबूरी महोत्सव में प्रसिद्व लोक नृत्य लुड्डी की धमाल
मंडी । कर्नाटका राज्य में चल रही स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन की अंतरराष्ट्रीय संस्कृतिक जंबूरी महोत्सव में हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के प्रसिद्व लोक नृत्य लुड्डी की धमाल मचा गई है। प्रदेश के स्काउट एंड गाईड ने हिमाचल प्रदेश के सांस्कृति की बाखूबी प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। बता दें स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन द्वारा कर्नाटका राज्य के अलवर शिक्षण संस्थान विद्यागिरी जिला दक्षिणा कनाडा में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय जंबूरी महोत्सव चल रहा है। इस महोत्सव में 65 हजार स्कूली बच्चे व अधिकारी भाग ले रहे हैं।
वहीं महोत्सव में हिमाचल के नौ जिलों के 152 स्काउट और 153 गाइड व 34-34 स्काउट्स मास्टर और गाइड कैप्टन में भाग ले रहे हैं। जिसमें जिला मंडी से 27 और 27 गाइड के साथ छह स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन भी भाग ले रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय जंबूरी महोत्सव में स्काउट और गाइड ने चैलेंज वैली, कन्वेंस मैजिक शो, स्टार्गेजिंग, मूवी पपेट शो, थिएटर और आकर प्रोग्राम एग्रीकल्चर बुक मेला, फ्लावर शो, आर्ट मेला, स्वदेशी मेला, साइंस मेला, एसडीजी विलेज, एग्जीबिशन डे, हाइक जंगल, ट्रेलर, इंडस्ट्रियल विजिट, शो भावना पीली, कला स्वच्छ सहित सहित अन्य एक्टिविटी में बढ़-चढ़कर भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
हिमाचल के प्रतिभागियों ने समस्त स्पर्धाओं में बढ़चढ़कर भाग ले रहे हैं। वहीं जंबूरी महोत्सव में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के प्रसिद्ध लोक नृत्य लुड्डी को स्काउट एंड गाइड ने बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शामिल हुए और स्काउट एंड गाइड तथा स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन को शाबाशी दी। जंबूरी महोत्सव के लिए कंटिजेंट इंचार्ज देवकीनंदन जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने बताया कि इस महोत्सव के सभी क्रियाकलापों में स्काउट और गाइड बढ़.चढ़कर भाग ले रहे हैं।
जंबूरी महोत्सव में डीटीसी मंडी मुरारी लाल शर्मा, डीओसी गाइड धर्मा देवी, एसडीओपी स्काउट पवन कुमार, डीसी शीतल, डीसी लज्जा देवी भी हिमाचल प्रदेश की पूरी टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर स्काउट और गाइड के बेहतरीन प्रदर्शन में चल रहे हैं।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।