आचार संहिता लागू होते ही हटने लगे बैनर- होर्डिंग्ज और राजनीतिक सामग्री

सूबे में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालना कर जिले में 48 घंटे के भीतर जिला से सरकारी व निजी संपत्ति से 72 घंटो में तमाम होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि हटाएं जाएंगे।
 | 
photo

मंडी ।  आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सरकारी-निजी संपत्ति से राजनीतिक सामग्री हटाई जाने लगी है। सूबे में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही भारत निर्वाचन आयोग के दिशा -निर्देशों के अनुपालना कर जिले में 48 घंटे के भीतर जिला से सरकारी व निजी संपत्ति से 72 घंटो में तमाम होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि हटाएं जाएंगे।

सरकारी संपत्ति से जैसे एचआरटीसी बसों, सरकारी वाहन, सरकारी कार्यालय, सरकारी भूमि आदि से सभी राजनीतिक होर्डिंग, पोस्टर, बैनर आदि 48 घंटे में हटाए जाने का आदेश हैं। मंडी में भी आचार संहिता लागू होने के बाद पोस्टर व बैनर को हटाने का कार्य शुरू हो गया है और सभी जगह से पोस्टर व बैनर हटाए जा रहे हैं।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।