अंतरराष्ट्रीय स्काउट्स एवं गाईड्स सांस्कृतिक जम्बूरी महोत्सव के लिए मंडी के 54 बच्चे चयनित

मंडी । अंतरराष्ट्रीय स्काउट्स एवं गाईड्स सांस्कृतिक जम्बूरी महोत्सव अलवा शिक्षा संस्थान विद्यागिरि जिला दक्षिण कन्नड़ा कर्नाटका राज्य में 21 से 27 दिसंबर तक मनाया जाएगा। इस सांस्कृतिक महोत्सव में मंडी जिला से विभिन्न पाठशालाओं के 27 स्काउट्स एवं 27 गाईड्स, तीन स्काउट्स मास्टर और तीन गाईड्स कैप्टन का चयन हुआ है। इस सांस्कृतिक महोत्सव में मंडी जिला की 60 सदस्यीय टीम विभिन्न प्रकार गतिविधियों के अलावा अन्य कलाओं का प्रदर्शन करेगी।
इसमें जिला लोक नृत्य लुड्डी, पारंपरिक दस्तकारी, मार्च पास्ट, फूड प्लाजा, व्यंजन प्रतियोगिता, हिमाचली वैवाहिक रीति-रिवाज, विज्ञान, कृषि एवं कला प्रदर्शनी, मैराथन दौड़, योगा प्रतियोगिता, पुस्तक प्रदर्शनी, हास्य एवं साहसी गतिविधियां, बौद्विक विकासात्मक गतिविधियां, हैरिटेज बाद, जैव-पार्क एवं विज्ञान केंद्र अन्वेषण कार्यक्रम, युवा एकीकरण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक आदन-प्रदान कार्यक्रम, सतत-विकास कार्यक्रम और स्काउट्स एवं गाईड्स की अन्य गतिविधियों में भाग लेगी।
इस बारे में भारत स्काउट्स एंड गाईड्स एसोसिएशन के जिला आयुक्त देवकी नंदन और धर्मा देवी ने सभी चयनित प्रतिभागी 16 दिसंबर को एक बजे दोपहर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला मंडी में रिपोर्ट करें। उन्होंने सभी चयनित स्काउट्स एवं गाईड्स अपने साथ प्रदर्शनी सामग्री, फूड-प्लाजा सामग्री, सांस्कृतिक गतिविधियों हेतू अपनी पारंपरिक वेश-भूषा साथ लाएं।
ये हुए चयनित-
शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार गागल स्कूल से निकिता ठाकुर, कन्या पाठशाला मंडी से अनिता, आनया व दीक्षा कुमारी, सुंदरनगर कन्या पाठशाला से गुरु सरण प्रीत कौर, संजना, गीताजंली, ब्रयोगी स्कूल से मोनिका, भारडू स्कूल से उपलक्ष, ब्रांग से साहिल कुमार, चाय का डोरा से दीपक, छतर पिपली से अर्पित, चौकी चंद्राहण से अमित शर्मा, धनेड़ पटड़ीघाट से पंकज शर्मा, धार से कंचन, धर्मपुर से शगुन, धारंडा से उदय, ध्वाल से शीतला देवी (यूनिट लीडर), द्रुब्बल से प्रिया, गागल से अमिशा, मोनिका, नवीन कुमार, दीक्षित, अभय, सचिन, हरीश कुमार, दीपक और देवकीनंदन (यूनिट लीडर) का चयन हुआ है।
इसके अलावा हटगढ़ स्कूल से यामिनी, जड़ोल से काव्यांश राणा,कमांद से दक्ष, कनैड से हरीश कुमार, कांढा स्कूल से मुरारी लाल (यूनिट लीडर), खुहन स्कूल से अविनाश कमल, कोट हटली स्कूल से पवन कुमार (यूनिट लीडर), कोट स्नोर से मधु बाला, कोठी गहरी से कोमल ठाकुर, महादेव से रिशिता शर्मा, वशिंका, भावना, कशिश का चयन हुआ है। इसके अलावा मझारनू से आदित्य, मकरेड़ी से कशिश ठाकुर, मलोह से धर्मा देवी (यूनिट लीडर), मढ़ी से करिश्मा, मैरामसीत से गौरव, मोरल से आर्यन, ननांवा से रितिका, गागल स्कूल से गीतिका यादव, पधर से संकल्प, फंगवास से राम लाल, रंधाड़ा से पवन, रोहांडा से अमन, सलापड़ से लज्या देवी (यूनिट लीडर), सेरी चैहटीगढ़ से दिव्यांश, शिवाबदार से अर्चना, सिध्याणी से गौरव, थाची से सोनाली, थलौट से तीर्थराज और थौना से तृप्ती का चयन अंतरराष्ट्रीय स्काउट्स एवं गाईड्स सांस्कृतिक जम्बूरी महोत्सव के लिए हुआ है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।