Snowfall In Himachal: बारालाचा और शिंकुला दर्रे पर बर्फबारी, मनाली-लेह मार्ग बंद

Snowfall In Himachal Pradesh हिमाचल के मनाली लेह मार्ग के दर्रों में बर्फबारी हो रही है। बारालाचा और तंगलंगला में दो से तीन इंच बर्फबारी हो चुकी है। प्रशासन ने पर्यटकों के लिए मनाली-लेह मार्ग बंद कर दिया है।
 | 
बारालाचा टॉप पर लगातार हो रही बर्फबारी को देखते हुए   एनएच-003 (मनाली-लेह हाईवे) दारचा से सरचू और इसके विपरीत सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही हेतु बंद है। Snowfall Himachal

शिमला। लगातार जारी बारिश के बाद हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। बारिश के बाद सीजन की पहली बर्फबारी (Snowfall In Himachal Pradesh,) हो शुरू हो गई है। मनाली लेह मार्ग के दर्रों में बर्फबारी हो रही है। बारालाचा और तंगलंगला में दो से तीन इंच ताजा बर्फबारी हो चुकी है। प्रशासन ने पर्यटकों के लिए मनाली-लेह मार्ग बंद कर दिया है। हालांकि अभी स्‍थानीय लोगों के वाहन लेह की ओर से मनाली आ रहे हैं, लेकिन बर्फबारी ऐसी ही रही तो मार्ग वाहनों के लिए बंद हो सकता है।

मौसम के हालात को देखते हुए लाहुल स्पीति प्रशासन  (Lahaul Spiti Adminstration) सतर्क हो गया है। प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर मार्ग पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है। सभी पर्यटकों को दारचा चेक पोस्ट में रोक दिया है। बारालाचा दर्रे सहित जांस्कर और शिंकुला की ओर जाने वाले पर्यटकों को भी दारचा में रोक दिया है। शिंकुला दर्रे में भी गत रात से भारी बर्फबारी हो रही है। लाहुल स्पीति प्रशासन ने मौसम के तेवरों को देखते हुए मंगलवार को ही ट्रैकिंग पर रोक लगा दी है। 

दूसरी ओर रोहतांग दर्रे में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। दर्रों में बर्फबारी को देखते हुए देश भर के पर्यटक कुल्लू मनाली का रुख करने लगे हैं। उपायुक्त लाहुल स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि लाहुल घाटी में भारी बर्फबारी के कारण मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-003) बारालाचा टॉप के पास बर्फ जमने से बंद हो गया है। इसलिए, बारालाचा दर्रे से यात्रा करने वाले सभी लोगों को निर्देश दिया गया है कि वे दर्रे की ओर न जाएं। उन्होंने कहा कि पर्यटक जोखिम न उठाएं और मौसम के साफ होने की प्रतीक्षा करें।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।