शिक्षा मंत्री के अधिकारियों को निर्देश, अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि लोगों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार की बहुत सारी योजनाएं हैं जो समाज के प्रत्येक व्यक्ति को लाभांवित करती हैं।
 | 
हिमाचल के मनाली में जनजागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि लोगों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार की बहुत सारी योजनाएं हैं जो समाज के प्रत्येक व्यक्ति को लाभांवित करती हैं। इन योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन ईमानदारी के साथ किया जाना चाहिए ताकि पात्र लोगों को समयबद्ध इनका लाभ मिल सके।

कुल्लू। हिमाचल के मनाली में जनजागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि लोगों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार की बहुत सारी योजनाएं हैं जो समाज के प्रत्येक व्यक्ति को लाभांवित करती हैं। इन योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन ईमानदारी के साथ किया जाना चाहिए ताकि पात्र लोगों को समयबद्ध इनका लाभ मिल सके।

मंगलवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर भवन पतलीकूहल में जिला कल्याण विभाग द्वारा एक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए शिक्षा मंत्री ठाकुर ने अधिकारियों से कहा कि सरकार की योजनाएं अंतिम छोर पर बैठे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। एक व्यक्ति भी योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों और अधिकारियों में जनसेवा का जज्बा होना चाहिए, तभी योजनाएं धरातल पर दिखाई देती हैं। गोविंद ठाकुर ने कहा कि हमारी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने के लिए आयु सीमा में कमी की है। इसके साथ ही पेंशन में 2 बार बढ़ोतरी की है।

 
मनाली विस क्षेत्र में हो रहा विकास

गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर किसी प्रकार की कमी नहीं रखी गई है। पतलीकूहल में मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण लगभग 80 करोड़ रुपए की लागत से हंस फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। आने वाले समय में लोगों को मुफ्त उपचार सुविधा इस अस्पताल में मिलेगी। युवा मंडलों को खेल सामग्री बांटी गई है, जबकि महिला मंडलों को 25-25 कुर्सियां तथा दरियां वितरित करेंगे। युवक मंडलों को ट्रैक सूट व वॉलीबॉल किट्स प्रदान की जाएंगी।

लाभार्थियों को बांटे चेक
हिमाचल के मनाली में जनजागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि लोगों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार की बहुत सारी योजनाएं हैं जो समाज के प्रत्येक व्यक्ति को लाभांवित करती हैं। इन योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन ईमानदारी के साथ किया जाना चाहिए ताकि पात्र लोगों को समयबद्ध इनका लाभ मिल सके।

शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत 40 लाभार्थियों को मकान बनाने की पहली किश्त के तौर पर 75000 रुपए के चेक प्रदान किए। उन्होंने 17 लाभार्थियों को गृह अनुदान राशि के स्वीकृति पत्र भी बांटे। मंत्री ने बेटी है अनमोल योजना के तहत 14 बेटियों को 12-12 हजार रुपए की FD भी वितरित की। उन्होंने 13 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर तथा अन्य सहायता उपकरण भी वितरित किए। मंत्री ने 40 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें वितरित कीं।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।