कुल्लू में सीएम के सामने पुलिस अफसरों में चले लात-घूंसे, जानें वजह

कुल्लू। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू दौरे के दौरान भुंतर एयरपोर्ट के बाहर हंगामा हो गया। यह हिमाचल प्रदेश के सीएम के सामने पुलिस अधिकारियों में लात-घूसे चल गए। लात-घूसे सीएम सिक्योरिटी में एएसपी रैंक के अधिकारी और कुल्लू के एसपी के बीच चले। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पांच दिवसीय दौरे पर कुल्लू आए
 | 
कुल्लू में सीएम के सामने पुलिस अफसरों में चले लात-घूंसे, जानें वजह

कुल्लू। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कुल्लू दौरे के दौरान भुंतर एयरपोर्ट के बाहर हंगामा हो गया। यह हिमाचल प्रदेश के सीएम के सामने पुलिस अधिकारियों में लात-घूसे चल गए। लात-घूसे सीएम सिक्योरिटी में एएसपी रैंक के अधिकारी और कुल्लू के एसपी के बीच चले। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पांच दिवसीय दौरे पर कुल्लू आए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी दो दिन के कुल्लू दौरे पर हैं। दोपहर बाद भुंतर एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से जब केंद्रीय मंत्री का काफिला निकला इसी दौरान पुलिस अफसरों में झड़प हो गई।

 

बताया जा रहा है कि भुंतर एयरपोर्ट के बाहर एसपी कुल्लू ने सीएम सिक्योरिटी के एएसपी रैंक के अधिकारी को तमाचा जड़ दिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि एसपी ने सबके सामने एएसपी को तमाचा जड़ दिया। इसके बाद सीएम सिक्योरिटी के एक सदस्य ने भी एसपी कुल्लू पर लात घूंसे बरसा दिए। मौके पर मौजूद लोगों और अधिकारियों ने बीच बचाव किया। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो गया है।

 

अनिवार्य अवकाश पर भेजे तीनों अधिकारी

उधर, एसपी कुल्लू व सीएम सुरक्षा के अफसरों के बीच हुई झड़प मामले में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने आदेश जारी कर एसपी कुल्लू गौरव सिंह, अतिरिक्त एसपी सीएम सुरक्षा बृजेश सूद और पीएसओ सीएम बलवंत को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया है। वह जांच पूरी होने तक अवकाश पर रहेंगे। वहीं, आईपीएस गौरव सिंह का मुख्यालय अब रेंज कार्यालय मंडी, एचपीएस बृजेश सूद और पीएसओ बलवंत सिंह को पीएचक्यू शिमला (सी) तय किया गया है।

 

 

मधुसूदन देखेंगे एसपी कुल्लू का कार्यभार 

एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कार्यभार अब डीआईजी सीआर मधुसूदन देखेंगे। वहीं अतिरिक्त एसपी सीएम सुरक्षा बृजेश सूद का कार्यभार अतिरिक्त एसपी तृतीय बटालियन पंडोह पुनीत रघु देखेंगे। जबकि सीएम के पीएसओ बलवंत की जगह आईजी इंटेलिजेंस को तत्काल प्रभाव से किसी अन्य को तैनात करने के आदेश जारी किए गए हैं। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि ये आदेश पुलिस बल के अनुशासन और अच्छे आचरण के हित में जारी किए गए हैं।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।