Kullu : पार्वती घाटी के बरशैणी में नेपाली युवक की हत्या, जंगल में दबा हुआ मिला शव

कुल्लू । हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के बरशैणी में नेपाली मूल के एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस को युवक का शव जंगल में दबाया हुआ मिला। इससे अब पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना के बाद एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा पूरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जानकारी के मृतक युवक के भाई निर्मल ने मणिकर्ण पुलिस चौकी में अपने भाई विशाल के लापता होने की शिकायत की थी।
पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उनका भाई 28 नवंबर रविवार को कालगा से एक अन्य व्यक्ति के साथ बरशैणी सामान लेने आश था और वह तब से लापता चल रहा था। उसके साथ आया दूसरा व्यक्ति भी नेपाली मूल का बताया जा रहा है। इसी शिकायत पर बुधवार को जब पुलिस तलाश करने के लिए बरशैणी पहुंची तो छानबीन के दौरान उन्हें युवक का जूता पड़ा मिला। इसके बाद साथ लगते जंगल पहुंची पुलिस को एक शव दफनाया हुआ मिला।
शव को बाहर निकालने पर इसकी पहचान की गई, जो 24 वर्षीय विशाल नेपाल वर्तमान में कालगा में किराया के मकान में रहता था और वह कालगा में ही एक कैफे पर काम करता था। दफनाये हुए शव मिलने के बाद एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा व एएसपी कुल्लू आशीष शर्मा पूरे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मंडी से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम ने मौके पर हत्या के साक्ष्य को एकत्रित किया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू लाया गया।
एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि जिस व्यक्ति के साथ विशाल कालगा से बरशैणी आया था वह अभी लापता है और उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के शरीर पर चोट के भी निशान पाए गए हैं। पुलिस सभी पहलुुओं पर जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने इलाके में कई लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं। एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने मामले को लेकर आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।