Himachal : सड़क से निकला टायर, खाई में गिरने से बची HRTC बस

कुल्लू । उपमंडल बंजार की पलदी घाटी के दंधार में बुधवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। बस में करीब 20 यात्री सवार थे। बस बंजार से जौरी रूट पर जा रही थी। इसका अगला टायर सड़क से बाहर निकल गया। इसके बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई। अगर बस खाई में गिरती को बड़ा नुकसान हो सकता था। वहीं, बीते मंगलवार को लाहौल के दालंग में भी एचआरटीसी की बस सड़क से बाहर निकल गई थी।
जानकारी के अनुसार 18 किलोमीटर लंबे रूट पर बंजार से बस जौरी के लिए बुधवार सुबह 8:15 बजे रवाना हुई थी। इसमें स्कूली बच्चे और कर्मचारी बैठे थे। दंधार नामक जगह पर सामने से आ रहे एक अन्य वाहन को पास देने के लिए चालक ने बस को किनारे पर किया तो इसका एक टायर सड़क से बाहर निकल गया।
गनीमत रही कि बस रुक गई। अगर बस नहीं रुकती तो जानमाल का नुकसान हो सकता था। सभी सवारियां बस से उतर गईं। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी पहुंच गए। दोपहर के समय बस को निकाला गया। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने सेे बचने के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क में पैरापिट लगाने की मांग उठाई है।
उधर, अड्डा प्रभारी आमी ठाकुर ने कहा कि सड़क बहुत संकरी है। छोटे वाहन को पास देते समय बस का टायर सड़क से बाहर निकल गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।