Himachal : हुड्डा बोले- भाजपा सरकार की नीति कर्ज लो और घी पीओ, हर मोर्चे पर विफल

कुल्लू । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। हर वर्ग पिछले पांच साल में हताश हुआ। भाजपा सरकार की नीति कर्ज लो और घी पीओ जैसी है। हरियाणा में भी भाजपा के शासनकाल में जनता परेशान है। सरकार का वित्त प्रबंधन सही नहीं रहा। कांग्रेस सत्ता में आई तो बेहतर वित्त प्रबंधन कर कर्मचारियों को ओपीएस देने के साथ ही महिलाओं को 1500-1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन का प्रावधान करेगी। हुड्डा मनाली में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। वीरभद्र सिंह को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में शुरू किए विकास कार्यों को ही जयराम सरकार पूरा नहीं कर पाई है। कांग्रेस के शासनकाल में शुरू की गई फोरलेन सड़क की योजना अभी भी अधूरी है। कांग्रेस के समय की 162 करोड़ की सीवरेज योजना आज भी धरातल पर नहीं उतरी। कोरोनाकाल में मदद न मिलने से होटल कारोबारी मायूस हैं तो बागवान हताश हैं।
भाजपा का डबल इंजन फेल, कांग्रेस की बनेगी सरकार : पायलट
कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने केलांग में हुई जनसभा में कहा कि डबल इंजन की सरकार के इंजन पूरी तरह फेल हो गए हैं। इन इंजन में न तो तेल बचा है और न ही विकास करवाने के लिए जोर बचा है। पायलट ने कहा है कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने लोगों को विकास के नाम पर जहां गुमराह किया है, वहीं तोहफे के रूप में महंगाई जनता को दी है।
ऐसे में इस बार के विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा की सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता जरूर दिखाएगी। भाजपा के शासनकाल में लाहौल-स्पीति में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। पायलट ने केलांग में लता ठाकुर द यूथ पायलट किताब का विमोचन भी किया। उन्होंने लाहौली व्यंजन चिलडा, आलू का भी लुत्फ उठाया।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।