शाहपुर में सड़क से 130 मीटर निचे गिरी कार, गौशाला की छत पर टिकी

शाहपुर । जिला कांगड़ा में एक बड़ा सड़क हादसा टल गया । हादसा जिला कांगड़ा के शाहपुर पुलिस थाना के अंतर्गत दरीणी में हुआ है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई । कार नीचे गौशाला की छत पर जा गिरी। इस हादसे में दो लोग घायल गो गए हैं । बताया
 | 
शाहपुर में सड़क से 130 मीटर निचे गिरी कार, गौशाला की छत पर टिकी

शाहपुर । जिला कांगड़ा में एक बड़ा सड़क हादसा टल गया । हादसा जिला कांगड़ा के शाहपुर पुलिस थाना के अंतर्गत दरीणी में हुआ है। यहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई । कार नीचे गौशाला की छत पर जा गिरी। इस हादसे में दो लोग घायल गो गए हैं । बताया जा रहा है कि कारण वोह घाटी के घटरड़ा गांव से शाहपुर की ओर जा रहे थे।

यह भी पढ़ेंः-हिमाचल आएंगे केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, शाहपुर आने का भी न्यौता

जानकारी के अनुसार हादसा दरीणी पुलिस चौकी के अंतर्गत रिड़कमार गांव के पास हुआ है । बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी । इस दौरान वह अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क गई और गौशाला की छत पर जा टिकी । अगर वहां से नीचे जाती तो जानी नुकसान हो सकता था । हादसे में कार चालक सुरजीत (28) व रीता (24) घायल हो गए।

यह भी पढ़ेंः-मण्डी संसदीय सीट से उपचुनाव लड़ सकती हैं प्रतिभा सिंह

घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल शाहपुर पहुंचाया । इसके बाद घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी त्रिलोचन सिंह ने कहा कि मामला दर्ज करके जांच जारी है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।