फसल बीमा और पशु बीमा करवाने के लिए किसानों को करें प्रेरित : एडीसी

धर्मशाला के डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार एवं समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीसी सौरभ जस्सल ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी ग्राम स्तर  पर लघु प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने के लिए कारगर कदम उठाएं ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत की जा सके । 
 | 
अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा सौरभ जस्सल ने पशु विभाग के कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फसल बीमा करवाने तथा पशु बीमा करवाने के लिए किसानों को प्रेरित करें। ताकि लाभार्थी समय पर इन योजनाओं का लाभ ले सकें। एडीसी धर्मशाला के डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार एवं समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।     एडीसी सौरभ जस्सल ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी ग्राम स्तर पर लघु प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने के लिए कारगर कदम उठाएं ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत की जा सके। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिए की लंबित पड़े सभी कृषि ऋण मामलो को शीघ्रता से निपटाया जाए। सूक्ष्म, लघु, एवं मध्यम उद्योग स्थापित करने के लिए प्राप्त आवेदनों पर पात्रता अनुसार शीघ्र कारवाई की जानी चाहिए, ताकि युवा उद्यमी समय पर अपने उद्योग स्थापित कर सकें ।

धर्मशाला। अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा सौरभ जस्सल ने पशु विभाग के कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फसल बीमा करवाने तथा पशु बीमा करवाने के लिए किसानों को प्रेरित करें। ताकि लाभार्थी समय पर इन योजनाओं का लाभ ले सकें। एडीसी धर्मशाला के डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार एवं समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। 

एडीसी सौरभ जस्सल ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी ग्राम स्तर पर लघु प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने के लिए कारगर कदम उठाएं ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत की जा सके। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिए की लंबित पड़े सभी कृषि ऋण मामलो को शीघ्रता से निपटाया जाए। सूक्ष्म, लघु, एवं मध्यम उद्योग स्थापित करने के लिए प्राप्त आवेदनों पर पात्रता अनुसार शीघ्र कारवाई की जानी चाहिए, ताकि युवा उद्यमी समय पर अपने उद्योग स्थापित कर सकें ।


इस अवसर पर अग्रणी बैंक जिला प्रबन्धक कुलदीप कुमार कौशल ने सभी बैंको को दिए गए बजट की समीक्षा की तथा बैठक में पंजाब नैशनल बैंक के उपमण्डल प्रमुख राकेश चंद कटोच ने कहा कि पीएनबी सदैव किसानों के हित में कार्यरत रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिसंसर 2023 तिमाही के अंत तक कृषि क्षेत्र में 93,370 लाख रुपये, सूक्ष्म मध्यम और लघु उद्यमों में 1,90,480 लाख रुपये तथा अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 22,847 लाख रुपये के ऋण वितरित किए गए हैं। 

जिले में किसान क्रैडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लगातार वृद्धि दर्ज की गई है तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिसम्बर 2023 तिमाही के अंत तक कुल 28730 किसान क्रैडिट कार्ड जारी किये गये हैं । उन्होंने आगे बताया कि जिले में कार्यरत सभी बैंकों की  शाखाओं को इसके प्रति निर्देश जारी किये गये है कि वे शेष बचे हुये किसानों को भी क्रेडिट कार्ड जारी करना सुनिश्चित करें ।
 

बैठक में जिले में कार्यरत सभी बैंको द्वारा क्रियांवित की जा रही सरकार की गरीबी उन्मूलन योजनाओं के अंतर्गत हुई प्रगति तथा वार्षिक योजना अंतर्गत दिसम्बर 20223 तक के लक्ष्यों तथा उपलब्धियों की समीक्षा की गई ।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।