BLOOD BANK SOCIETY पालमुपर में जुड़ी चार नई एंबुलेंस

पालमपुर। सिविल अस्पताल पालमपुर (CIVIL HOSPITAL PALMPUR) ब्लड बैंक सोसायटी (BLOOD BANK SOCIETY) में रविवार को चार अन्य एंबुलेंस जुड़ गईं। एक एंबुलेंस वेंटीलेटर सुविधा से लैस है, जो अन्य राज्यों में गंभीर मरीजों ले जाने में सहायक होगी। वर्तमान में ब्लड बैंक सोसायटी (BLOOD BANK SOCIETY) पालमपुर में 10 एंबुलेंस हैं। ब्लड बैंक सोसायटी
 | 
BLOOD BANK SOCIETY पालमुपर में जुड़ी चार नई एंबुलेंस

पालमपुर। सिविल अस्पताल पालमपुर (CIVIL HOSPITAL PALMPUR) ब्लड बैंक सोसायटी (BLOOD BANK SOCIETY) में रविवार को चार अन्य एंबुलेंस जुड़ गईं। एक एंबुलेंस वेंटीलेटर सुविधा से लैस है, जो अन्य राज्यों में गंभीर मरीजों ले जाने में सहायक होगी। वर्तमान में ब्लड बैंक सोसायटी (BLOOD BANK SOCIETY) पालमपुर में 10 एंबुलेंस हैं। ब्लड बैंक सोसायटी से 400 लोग जुड़े हैं, जो प्रतिमाह आंशिक योगदान दे रहे हैं।

 

रविवार को पालमपुर में आयोजित ब्लड बैंक सोसायटी के डिडेक्शन ऑफ न्यू एंबुलेंस कार्यक्रम में विधायक आशीष बुटेल ने बिना भेदभाव के जनसेवा में समर्पित ब्लड बैंक सोसायटी पालमपुर के पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब सरकार की 108 एंबुलेंस सेवा व्यस्त थी तो मरीजों को 24 घंटे सेवाएं प्रदान करने के लिए ब्लड बैंक सोसायटी के पदाधिकारियों व टीम सहित चालकों की सराहना की।

विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि पालमपुर को प्रकृति ने भी बहुत कुछ दिया है वहीं जन सहभागिता से भी बहुत कुछ किया गया है। उपमंडल स्तर पर सिविल अस्पताल को 200 बिस्तर व अब नगर निगम को तोहफा मिला है। उन्होंने ब्लड बैंक का सुचारू चलाने में अपनी ओर से सोसायटी को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। ब्लड बैंक को आधुनिक सुविधाओं से लैस 26 लाख रुपये की एंबुलेंस प्रदान करने वाले समाजसेवी डॉ. राम कुमार सूद ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधन में पुराना किस्सा सुनाते हुए कहा कि डॉ. सुरेश कपिला के साथ हुई पहली मुलाकात में ही समाजसेवा की प्रेरणा मिली थी। इसके बाद उन्होंने समाजसेवा में बढ़ चढ़कर तन, मन, धन से सेवाएं प्रदान कीं।

डॉ. सुरेश कपिला ने कहा कि जनता के पास धन की कमी नहीं है, लेकिन दान करने की क्षमता किसी में ही होती है। उन्होंने इस पुण्य कार्य में एक एंबुलेंस का योगदान देने के लिए डा. वीपी सूद का भी धन्यवाद किया। ब्लड बैंक सोसायटी की ओर से योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। सोसायटी की ओर से सिविल अस्पताल मेंऑक्सीजन बैंक, किचन आदि की सुविधा भी प्रदान है।

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।