प्रवीण कपूर के 'अक्खां दा पानी' गीत ने यूट्यूब पर मचाया धमाल

पालमपुर। हाल ही में रिलीज हुए प्रवीण कपूर के नए गीत अक्खा दा पानी ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। रिलीज के कुछ ही दिनों में गानों को 30 हजार व्यू मिलें हैं। बता दें कि बद्दी में निजी कंपनी में नौकरी कर परिवार की आर्थिकी को सुधारने में लगे 35 साल के गायक प्रवीण कपूर ने आज अपने पारंपरिक लोकगीतों से खासी पहचान बनाई है। हाल ही में उनके नए गीत अक्खां दा पानी का विमोचन भरमौर के विधायक डॉ. जनकराज ने किया।
प्रवीण कपूर का अपना यूट्यूब चैनल हैं। वे शुरू-शुरू में शिव के नुआला में प्रस्तुतियां देते थे। जहां उनकी प्रस्तुति को काफी पसंद किया जाने लगा। 12वीं कक्षा तक पढ़े प्रवीण ने संगीत की शिक्षा नहीं ली है। उन्होंने अपनी नौकरी के दौरान नालागढ़ में कीबोर्ड और हरमोनियन बजाना सीखा है। प्रवीण ने बताया कि नौवी कक्षा में उन्हें गायकी का शौक पैदा हुआ। उनकी गायकी को देखते हुए स्कूल के दौरान शिक्षकों ने उन्हें प्रेरित किया।
आर्थिक तंगी के कारण बारहवीं तक पढ़ाई
खेतीबाड़ी से परिवार चलाने वाले घर में पैदा हुए प्रवीण का सफर आसान नहीं हैं। उनकी दो बहने हैं व वे दो भाई थे। उनके एक भाई की मृत्यु हो चुकी है। पिता खेतीबाड़ी से ही परिवार पालते थे। आर्थिक तंगी के कारण वे बारहवीं के आगे पढ़ाई जारी नहीं रख सके। वे 14 साल से बद्दी की एक निजी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं और साथ में अपनी गायकी से पारंपरिक लोकगीतों के संरक्षण में लगे हुए हैं।
लाखों की फैन फालोइंग
प्रवीण कपूर के कई पहाड़ी गीत सामने आ चुके हैं, जिनमें ऐ गौरा धड़ू जोगी आया ब्याणे जो, भाणजु-भाणजु व राधिका शामिल हैं। यूट्यूब पर आज उनके गाये गीतों के लाखों प्रशसंक हैं। शुरू में उनके गीत दूसरे चैनलों पर रीलीज होते रहे। आज प्रवीण ने अपना यूट्यूब चैनल बना लिया है। उनका नया गीत अक्खा दा पानी उनके यूट्यूब चैनल में सुना जा सकता है। प्रवीण के अधिकतर गीत गीतकार दिनेश पालदा ने लिखे हैं। इन्हें संगीतबद्ध अजय विमल व इनकी वीडियोग्राफी अनमोल शर्मा ने की है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।