HP.TET : टेट के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तय किया शेड्यूल, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड दिसंबर माह में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) करवाएगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है। 
 | 
HPBOSE

धर्मशाला ।   हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड दिसंबर माह में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) करवाएगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार पांच नवंबर से 22 नवंबर तक पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। लेट फीस के साथ आवेदन करने की तिथि 23 से 25 नवंबर तक रहेगी। इसके अलावा आवेदनों में किसी प्रकार की शुद्धि के लिए 26 से 27 नवंबर का समय अभ्यर्थियों के पास रहेगा।

 

इस दौरान सामान्य वर्ग  से 800, जबकि आरक्षित वर्ग से 500 रुपये शुल्क के रूप में फीस वसूल की जाएगी। यह आवेदन जेबीटी, टीजीटी (आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल, एलटी, शास्त्री, पंजाबी और विषय के लिए जाएंगे।   शेड्यूल में 10 दिसंबर को जेबीटी टेट और शास्त्री टेट होगा। 11 दिसंबर को टीजीटी नॉन मेडिकल और एलटी विषय की परीक्षा होगी। 18 दिसंबर को टीजीटी आर्ट्स और टीजीटी मेडिकल अध्यापक पात्रता परीक्षा होगी।


 

टीजीटी आर्ट्स टेट का समय 10 से 12  बजे और टीजीटी मेडिकल टेट का समय दोपहर 2 से 4:30 बजे तक रहेगा। वहीं पंजाबी टेट और उर्दू की परीक्षा 25 दिसंबर को होगी। पंजाबी टेट का समय 10  से 12:30 बजे और उर्दू टेट का समय 2 से 4:30 बजे तक रहेगा।

उधर स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सचिव  डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आठ विषयों के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा दिसंबर माह में लेगा। इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी पांच नवंबर से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे, जबकि अध्यापक पात्रता परीक्षा 10 से 25 दिसंबर तक होगी।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।