HPBOSE : अगले माह होंगी डीएलएड पार्ट- एक और दो की वार्षिक परीक्षाएं

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड डीएलएड पार्ट-एक और डीएलएड पार्ट-दो के नियमित एवं री-अपीयर परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा दिसंबर में लेगा। इसके लिए बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है। 
 | 
HPBOSE

धर्मशाला ।  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड डीएलएड पार्ट-एक और डीएलएड पार्ट-दो के नियमित एवं री-अपीयर परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा दिसंबर में लेगा। इसके लिए बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा संबंधित जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डाइट) और निजी प्रशिक्षण संस्थानों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में होगी।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी ने कहा कि डीएलएड पार्ट-एक के (नियमित) फुल सब्जेक्ट इग्जामिनेशन बैच 2021-23, डीएलएड पार्ट-1 बैच 2019-21 व बैच 2020-22 री-अपीयर और फेल अभ्यर्थियों के सभी विषयों की परीक्षा पांच से 17 दिसंबर तक सुबह 10  बजे से दोपहर 1  बजे तक होगी।



डीएलएड पार्ट-2 (नियमित) फुल सब्जेक्ट इग्जामिनेशन बैच 2020-22, डीएलएड पार्ट-2 बैच 2019-21 री-अपीयर/फेल फुल विषय परीक्षार्थियों की परीक्षा 19 से 29 दिसंबर सुबह 10  बजे से 1 बजे तक होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टाफ के साथ परीक्षार्थियों को कोविड नियमों का पालन करना होगा। उन्हें फेसमास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।