भक्तों के लिए खुले कुगति स्थित केलंग वजीर मंदिर के कपाट
भरमौर। जनजातीय क्षेत्र भरमौर की कुगति पंचायत में स्थित केलंग वजीर मंदिर (Kelang Wazir Temple Kugati) के कपाट खुल गए हैं। भरमौर की दूरस्थ कुगति पंचायत में बर्फबारी के कारण करीब चार माह तक ऐतिहासिक केलंग वजीर मंदिर (Kelang Wazir Temple Kugati) के कपाट बंद थे। बैशाखी के दिन और प्रथम नवरात्र को मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। मंदिर के कपाट खुलते ही विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। लोग मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना करने लगे हैं।
कुगति स्थित केलंग वजीर मंदिर के कपाट भारी बर्फबारी के चलते नवंबर माह में बंद कर दिए जाते हैं। इस कारण करीब चार माह तक श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना नहीं कर पाते हैं। अप्रैल माह में बर्फ पिघलने के साथ मौसम साफ होते ही मंदिर के कपाट दोबारा खोल दिए जीते हैं। इसके बाद श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष केलंग वजीर मंदिर में हजारों श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए कुगति पहुंचते हैं। बैसाखी के मौके पर मंदिर में पूजा-अर्चना का विशेष महत्त्व है।
लाहुल-स्पिति से भी श्रद्धालु कई किलोमीटर का कठिन रास्ता पार करके पूजा के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा गर्मियों में पशुधन सहित ऊपरी धाराओं का रूख करने से पहले पुहाल भी मंदिर में माथा टेकना नहीं भूलते हैं। केलंग वजीर मंदिर के पुजारी जोधा राम ने बताया कि बर्फबारी के कारण बंद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में पूजा- अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की आवाजाही आरंभ हो गई है।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।