हिमाचल पुलिस को मिले 834 नए सिपाही, आईजी ने दिलाई शपथ

धर्मशाला। प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में शुक्रवार को दीक्षांत समारोह हुआ। इसमें 21वें बैच के 834 आरक्षी पासआउट हुए। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शिरकत की। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह के प्रधानाचार्य आईजी अतुल फुलझेले ने पासआउट होने वाले 834 आरक्षियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। एक
 | 
हिमाचल पुलिस को मिले 834 नए सिपाही, आईजी ने दिलाई शपथ

धर्मशाला। प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में शुक्रवार को दीक्षांत समारोह हुआ। इसमें 21वें बैच के 834 आरक्षी पासआउट हुए। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शिरकत की। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह के प्रधानाचार्य आईजी अतुल फुलझेले ने पासआउट होने वाले 834 आरक्षियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

एक वर्ष तक प्रशिक्षु आरक्षियों को आंतरिक और बाहरी विषयों का साइंटिफिक तरीके से प्रशिक्षण दिया गया है। आंतरिक और बाहरी विषयों के प्रशिक्षण के अलावा इन्हें कानून के हर उस पहलू का बारीकी से अध्ययन करवाया गया है। परेड का नेतृत्व परेड कमांडर मनन चौधरी ने किया। इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरटीसी जवानों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं मास पीटी भी करवाई गई।हिमाचल पुलिस को मिले 834 नए सिपाही, आईजी ने दिलाई शपथ

कमांडों दस्ते ने भी करतब दिखाए। 642 पुरुष प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह और 192 महिला प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी सकोह में एक जनवरी को आरंभ हुआ था। प्रशिक्षुओं को 11 महीने का प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण के दौरान पास आउट होने वाले प्रशिक्षुओं में से 66 पोस्ट ग्रेजुएट, 446 ग्रेजुएट और 100 को बहु तकनीकी शिक्षा प्राप्त हैं।

निशांत कौंडल और रजनी पठानिया आल राउंड बेस्ट

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में पुलिस प्रशिक्षुओं के 21वें दस्ते की परेड के दौरान पुरुष आरक्षी निशांत कौंडल को ऑल राउंड बेस्ट के खिताब से नवाजा गया। निशांत कौंडल इंडोर में भी प्रथम रहे। महिला आरक्षी रजनी पठानिया को आल राउंड बेस्ट के साथ साथ आउट डोर में प्रथम स्थान मिला। आउट डोर में पुरुष आरक्षी मनन चौधरी प्रथम रहे जबकि मनन चौधरी ने ही परेड कमांडर का जिम्मा भी संभाला।हिमाचल पुलिस को मिले 834 नए सिपाही, आईजी ने दिलाई शपथ

इंडोर में महिला आरक्षी सोनाली ने प्रथम स्थान झटका। निखिल शर्मा पुरुष वर्ग में और अंकिता शर्मा महिला वर्ग में रेंज क्लासिफिकेशन में प्रथम रहे। इन्हें राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पुरुष वर्ग में मनन चौधरी आउट डोर और परेड कमांडर भी रहे। जबकि अर्चना शर्मा वैकल्पिक परेड कमांडर रहीं।

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।