मस्कट में रह रहे हिमाचलियों ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

हमीरपुर । विदेश में रह रहे हिमाचलियों ने आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। ओमान (मस्कट) में रह रहे हिमाचलियों ने अलवूस्तान पैलेस में भारतीय सोशल क्लब के बैनर तले स्वतंत्रता दिवस मनाया। जिसमें भारत के अन्य राज्यों के सत्रह समूहों ने अपने आने राज्य के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि मस्कट में भारत के राजदूत अमित नॉरग थे।
इस कार्यक्रम में हिमाचल बिंग के कलाकारों में संगीता चंदेल, रंजना वालिया, मोना, माया देवी, सुमिल वालिया, मानसी, श्वेता और आदरिका वालिया ने देश भक्ति गाने, खूबसूरत हिमाचली और डोगरी गानों पर सैकड़ों दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान निक्की जेई गोजरी गाना बजते ही पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इस अवसर पर हिमाचल बिंग के कार्यकारी सह अध्यक्ष गौरव सूद, महिंद्र सिंह, सुरेंद्र चंदेल, प्रताप चौहाणी, भारतीय दूतावास के कर्मचारी, भारतीय सोशल क्लब के सदस्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।