HPSSC: जूनियर ड्राफ्ट्समैन और जेई का परिणाम घोषित, टंकण परीक्षा 30 से

स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 870 की लिखित छंटनी परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शॉर्टहैंड और टाइपिंग परीक्षा 30 नवंबर से चार दिसंबर तक आयोग के कार्यालय स्थित कंप्यूटर लैब में ली जाएगी।
 | 
.

हमीरपुर ।   हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने जूनियर ड्राफ्ट्समैन (Junior Draftsman) पोस्ट कोड 838 के 90 पदों के लिए ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इन पदों के लिए आयोग को 3477 आवेदन मिले थे। इनमें 2438 पात्र पाए गए। 25 जुलाई, 2021 को हुई लिखित परीक्षा में 1368 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि 1070 ने परीक्षा नहीं दी। इनमें 279 ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।


आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि इन चयनित अभ्यर्थियों की मूल्यांकन परीक्षा आयोग के कार्यालय में छह से आठ जनवरी 2022 को सुबह साढ़े नौ बजे से होगी। उधर, आयोग ने जूनियर इंजीनियर मेकेनिकल पोस्ट कोड 825 के 15 पदों का अंतिम परिणाम भी घोषित कर दिया है।


इन पदों के लिए 15 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। 10 अप्रैल, 2021 को हुई लिखित परीक्षा में 3076 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। इनमें 52 अभ्यर्थी मूल्यांकन परीक्षा के लिए बुलाए गए। इन 52 में से 15 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

स्टेनो टाइपिस्ट की शॉर्टहैंड और टंकण परीक्षा 30 से


हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC)  के सौजन्य से ली गई स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 870 की लिखित छंटनी परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शॉर्टहैंड और टाइपिंग परीक्षा 30 नवंबर से चार दिसंबर तक आयोग के कार्यालय स्थित कंप्यूटर लैब में ली जाएगी। अभ्यर्थियों का रोल नंबर वार परीक्षा की तिथियों का विवरण आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

अभ्यर्थियों को अपनी परीक्षा वाले दिन ऑनलाइन भर्ती एप्लीकेशन फार्म की एक प्रतिलिपि और पूरी तरह से भरा हुआ फोटोयुक्त एडमिट कार्ड साथ लाना होगा। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय के टोलफ्री नंबर 18001808095 पर संपर्क कर सकते हैं।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।