Himachal : फटाफट निपटा लें जरूरी काम, हिमाचल में लगातार तीन दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय

Government Holiday in Himachal: हिमाचल प्रदेश में सरकारी दफ्तर 13 अप्रैल, 14 अप्रैल और 15 अप्रैल को बंद रहेंगे। ऐसे में सरकारी दफ्तरों के जरूरी काम वक्त पर पहले निपटने में ही समझदारी है।

 | 
एक अप्रैल से वित्त वर्ष 2024-25 की शुरूआत हो चुकी है। कई योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोग सरकारी कार्यालयों और बैंक का चक्कर लगाएंगे। मगर किसी भी योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करने से पहले आपको ये खबर पढ़ लेनी चाहिए, ताकि आपको बाद में पछताना न पड़े। ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं, क्योंकि वित्त वर्ष की शुरूआत के साथ ही हिमाचल प्रदेश में आठ दिन सरकारी कार्यालय और बैंक भी बंद रहेंगे। ऐसे में आपको जानकारी के अभाव में कार्यालयों और बैंकों से निराश होकर लौटना पड़ सकता है।

एक अप्रैल से वित्त वर्ष 2024-25 की शुरूआत हो चुकी है। कई योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोग सरकारी कार्यालयों और बैंक का चक्कर लगाएंगे। मगर किसी भी योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करने से पहले आपको ये खबर पढ़ लेनी चाहिए, ताकि आपको बाद में पछताना न पड़े। ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं, क्योंकि वित्त वर्ष की शुरूआत के साथ ही हिमाचल प्रदेश में आठ दिन सरकारी कार्यालय और बैंक भी बंद रहेंगे। ऐसे में आपको जानकारी के अभाव में कार्यालयों और बैंकों से निराश होकर लौटना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें ः-सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर कसा तंज, ‘कंगना’ बाहर की है और ‘सिंघवी’ नदौण से था


बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अप्रैल में इस बार आठ दिन सरकारी दफ्तर बंद रहने वाले हैं। इसके अलावा बैंक भी महीने में आठ दिन बंद रहेंगे। रविवार के अलावा अन्य छुट्टियों होने के कारण बैंकों और सरकारी दफ्तरों में काम नहीं होगा। ऐसे में अगर आप किसी योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तर में आवेदन करने जा रहे हैं, तो छुट्टियों के बारे में जान लें। इसके साथ ही बैंकिंग योजनाओं का लाभ लेने की सोच रहे हैं, तो भी यह जान लें कि कब-कब बैंक बंद रहेंगे, ताकि आपको चक्कर काटने से छुटकारा मिल सके।

यह भी पढ़ें ः-हिमाचल प्रदेश में एक अप्रैल को होंगे कई बदलाव, जानें किसको क्या मिलेगा लाभ


11 अप्रैल को ईद-उल-फितर की छुट्टी होगी। इसके बाद 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर छुट्टी होगी। 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस और 17 अप्रैल को राम नवमी के मौके पर भी छुट्टी होगी। वहीं, 07 अप्रैल, 14 अप्रैल, 21 अप्रैल और 28 अप्रैल की रविवार की छुट्टी के अलावा 13 अप्रैल को दूसरे शनिवार और 27 अप्रैल को चौथे शनिवार की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे। हिमाचल दिवस की छुट्टी सिर्फ प्रदेश सरकार के अधीन आने वाले सरकारी दफ्तर में होगी। यह छुट्टी बैंक कर्मचारियों को नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें ः-हिमाचल के किसानों के लिए खुशखबरी, गाय के दूध पर MSP बढ़ा, अब 45 रुपये किलो बिकेगा दूध

15 अप्रैल 1948 को ही हिमाचल प्रदेश अस्तित्व में आया था। इस दिन केवल हिमाचल प्रदेश सरकार के अधीन आने वाले सहकारी बैंक में ही हिमाचल दिवस की छुट्टी होगी। हिमाचल प्रदेश में सरकारी दफ्तर 13 अप्रैल, 14 अप्रैल और 15 अप्रैल को बंद रहेंगे। ऐसे में सरकारी दफ्तरों के जरूरी काम वक्त पर पहले निपटने में ही समझदारी है। मार्च में भी हिमाचल प्रदेश के सरकारी कार्यालय 8, 9 और 10 मार्च को लगातार बंद रहे थे। 8 मार्च को शिवरात्रि, 9 मार्च के दिन दूसरे शनिवार और 10 मार्च को रविवार की छुट्टी थी। 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।