Himachal Weather : हिमाचल में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें मानसून का पूर्वानुमान
हिमाचल प्रदेश में मानसून जल्द पहुंचने का पूर्वानुमान (Monsoon in Himachal) है। मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) शिमला की ओर से प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र के अनुसार हिमाचल के कई भागों में 1 जुलाई तक लगातार बारिश जारी रहने की संभावना है। 28 और 29 जून के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार यानी आज भी कई स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है।
यह भी पढ़ें ः- Monsoon की आहट ! हिमाचल में इस तारीख को पहुंचेगा मानसून, यहां अभी भी लू का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी मौसम खराब बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 28 जून तक प्रदेश में मानसून के दस्तक देने की संभावना है। मानसून इस वर्ष सामान्य तारीख को ही हिमाचल में प्रवेश कर सकता है। उधर, सोमवार को कसौली में 58.6, पांवटा साहिब 42.0, नाहन 34.2, धर्मपुर 27.4, मंडी 15.8, सुंदरनगर 15.2, कटौला 14.4, बागी 8.9 और सोलन में 6.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें ः- Monsoon Health Tips : मानसून में बढ़ जाता है वायरल का खतरा, इन टिप्स से रखें खुद को सेहतमंद
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 18.2, सुंदरनगर 19.3, भुंतर 18.9, कल्पा 13.6, धर्मशाला 22.4, ऊना 25.8, नाहन 24.4, केलांग 9.3, पालमपुर 20.5, सोलन 20.2, मनाली 13.6, कांगड़ा 24.0, मंडी 21.2, बिलासपुर 24.1, हमीरपुर, चंबा 20.5, डलहौजी 16.2, जुब्बड़हट्टी 22.1, कुफरी 16.3, कुकुमसेरी 6.7, नारकंडा 13.9, रिकांगपिओ 17.3, धौलाकुआं 25.4, बरठीं 23.4, समदो 15.8, कसौली 14.1, पांवटा साहिब 25.0, देहरा गोपीपुर 28.0, ताबो 13.1, मशोबरा 17.3, सैंज 18.7 और बजौरा में 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।