Himachal : 265 करोड़ के उद्धघाटन एवं शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री : बलदेव शर्मा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur)  के दौरे को लेकर भाजपा(BJP) जि़लाध्यक्ष ने बड़सर के अधिकारियों के साथ की मंत्रणा ।  मुख्यमंत्री (CM) के आने से बड़सर (Barsar) में बहेगी विकास की बहार, बिझड़ी ताल स्टेडियम  (Bijhari Tal Stadium) में करेंगे जनसभा ।
 | 
.

हमीरपुर ।   भाजपा जि़लाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा (Ex MLA Baldev Sharma) ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur)  11 जनवरी को हमीरपुर (Hamirpur) जिला में दो दिन के प्रवास पर आ रहे है। इस दौरान मुख्यमंत्री(CM)  बड़सर (Barsar) विधानसभा क्षेत्र में लगभग 265 करोड़ के उद्धघाटन व् शिलान्यास करेंगे व बिझड़ी  ताल स्टेडियम (Bijhari Tal Stadium)  में जनसभा भी  करेंगे।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) भी उपस्थित रहेंगे। जिससे बड़सर विधानसभा क्षेत्र में विकास की बहार बहेगी। मुख्यमंत्री (CM) के कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा (Ex MLA Baldev Sharma) व कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश शर्मा बवली (Rakesh Sharma Babli) ने बड़सर के अधिकारियों के साथ चर्चा की।


पूर्व विधायक बलदेव शर्मा (Ex MLA Baldev Sharma) ने कहा कि कोरोना (Corona)  महामारी के चलते व हिमाचल उपचुनाव के कारण मुख्यमंत्री (CM) का दौरा टलता रहा, लेकिन अब फिर से मुख्यमंत्री (CM) का 11 जनवरी को आने का कार्यक्रम तय हो गया है। जिससे हमीरपुर (Hamirpur) जिलावासियों व बड़सर (Barsar) क्षेत्रवासियों के कई लंबित पड़े विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जायेगा और कई नई योजनायों का भी शुभारंभ किया जाएगा।

बलदेव शर्मा (Baldev Sharma) ने बताया कि मुख्यमंत्री (CM) द्वारा बड़सर (Barsar) विस क्षेत्र में दियोटसिद्ध लंगर भवन,  दियोटसिद्ध में यात्री निवास कांफ्रेंस हाल निर्माण, आयुर्वेदिक अस्पताल बिझड़ी का 10 बिस्तर सुविधा, जौड़े अंब स्कूल साइंस लैब,  सिरहाली खड़ हरसौर पुल, बिझड़ी से अम्बोटा घंगोट सड़क मार्ग व पुल, बड़ाग्रां से कलवाल सड़क, धंगोटा स्कूल साइंस लैब, ब्यास उठाऊ पेयजल योजना, बणी -बड़सर -गारली पेयजल योजना के वितरण सिस्टम में सुधार, हर घर नल से जल योजना, टिप्पर - दांदडू पेयजल योजना, जोहरघाट पुल, सिविल अस्पताल बड़सर में ऑक्सीजन सुविधा, भेबड -सहेल- हारमा पेयजल योजना, ब्यास से बड़सर पेयजल योजना सहित अन्य कई शिलान्यास  और उद्धघाटन किए जायेंगे। जिससे बड़सर (Barsar) क्षेत्र की जनता को लाभ होगा।

यह भी पढ़ेंः-   IPH विभाग के कर्मचारी व ठेकेदार पर लगाए मालकियत भूमि से जबरन फलदार पेड़ों को काटने के आरोप

भाजपा (BJP) मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर (Kuldeep Thakur) ने कहा कि मुख्यमंत्री (CM) के बड़सर आने पर भाजपा (BJP) कार्यकर्ता ज़ोरदार स्वागत करेंगे और मंडल के सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिए जा चुके है।

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।