शनिदेव मंदिर में विलेज ब्युटीफिकेशन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 | 
.

बड़सर।   क्लीन इंडिया कैम्पेन के तहत ग्राम पंचायत ज्योली देवी के गांव आघार के शनिदेव मंदिर में विलेज ब्युटीफिकेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र ब्लॉक बिझड़ की स्वयंसेविका शिवानी और उमा द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

इस कार्यक्रम में मंदिर के चारों ओर फैली हुई झाडिय़ाँ व घास काटी गई। इसमें शिवा यूथ क्लब ज्योली देवी के सदस्यों ने भी अपनी सहभायता दी साथ ही मंदिर में फैले प्लास्टिक को इकठा किया व पंचायत में जमा करवाया गया।

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।