केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बणी की सरोज कुमारी से किया संवाद

 | 
.

  हमीरपुर । केंद्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले मंत्री पीयूष गोयल ने बड़सर उपमंडल के गांव बणी की लाभार्थी सरोज कुमारी से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया तथा उनसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के संबंध में जानकारी ली। सरोज कुमारी ने इस योजना के तहत लाभान्वित करने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।

उपायुक्त कार्यालय परिसर में एनआईसी केंद्र के माध्यम से हुए इस संवाद के दौरान उपायुक्त देबश्वेता बनिक, डीएसपी शेर सिंह ठाकुर, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अरविंद कुमार शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।