स्वास्थ्य विभाग ने कोविड 19 टीकाकरण की दूसरी डोज 30 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य किया निर्धारित
सीएमओ डॉ अग्निहोत्री ने कहा कि दूसरी डोज लगाने के लिए लोगों में कम उत्साह, हमीरपुर जिला में बचे हुए लगभग एक लाख चालीस हजार लोगो को दूसरे डोज लगाई जाएगी, विभाग सप्ताह के सातों दिन व छुट्टी वाले दिन भी लगा रहा टीके
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में कोविड 19 टीकाकरण की दूसरी डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए 30 नंवबर का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी के मुददेनजर हमीरपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कसते हुए लोगों को सप्ताह के सातों दिनों के अलावा छुट्टी वाले दिन भी टीकाकरण करने का निर्णय लिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के अग्निहोत्री ने कहा कि हमीरपुर में बचे हुए लोगों को दूसरी डोज लगाने के लिए पंचायत स्तर पर जागरूक भी किया जा रहा है ताकि लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके । उन्होंने कहा कि दूसरी डोज लगाने के प्रति लोगों में कम उत्साह देखने को मिल रहा है ।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।