टीजीटी कला (TGT Arts) संघ के राज्य स्तरीय चुनाव नवम्बर में

संघ के प्रदेश महासचिव विजय हीर (Vijay Heer) ने बताया कि समस्त जिला प्रधान और सचिव से राज्य चुनाव हेतु डेलीगेट सूची 10 नवम्बर तक मांगी गई है
 | 
.

हमीरपुर ।   हिमाचल प्रदेश राजकीय टीजीटी कला (TGT Arts) संघ के राज्य स्तरीय चुनाव नवम्बर माह में आयोजित होंगे । राज्य स्तरीय वर्चुअल बैठक में ये चुनाव जिला हमीरपुर (Hamirpur) में करने पर सहमति बनी है । यह जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश महासचिव विजय हीर (Vijay Heer) ने बताया कि समस्त जिला प्रधान और सचिव से राज्य चुनाव हेतु डेलीगेट सूची 10 नवम्बर तक मांगी गई है और राज्य कार्यकारिणी का सदस्यता शुल्क भाग भी उसी तिथि से पूर्व जमा करना होगा ।

जितनी सदयस्ता होगी, उसी अनुपात में डेलीगेट्स तय होंगे। इसके अलावा संघ ने आगामी चुनाव के लिए 75 पदों का खाका तैयार किया है जिनको राज्य स्तर पर भरा जाना है ।  आचार संहिता हटने के बाद संघ ने राज्य चुनावों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है ।

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।