मोबाईल में पेरेंट कंट्रोल लगाएँ अभिभावक
बड़सर । बच्चों को मोबाईल के दुरुपयोग से बच्चों को बचाने के लिए अभिभावक मोबाईल में पेरेंट लॉक और कंट्रोल सेटिंग्स में बदलाव करें ताकि ऑनलाईन शिक्षा के दौरान विद्यार्थी गेम्स न खेल सकें । ऑनलाईन परीक्षा के दौरान नकल की प्रवृत्ति रोकने के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएँ और अभिभावक ही परीक्षक की भूमिका निभाएँ ।
मिड डे मील के खातों में शेष बची सारी राशि शिक्षा विभाग ने वापिस लेने के आदेश दिए हैं क्योंकि इसका पेमेंट सिस्टम बदलेगा । नई शिक्षा नीति और शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनों पर ऐसी चर्चा आज घंगोट सीनियर सकेंडरी स्कूल में हुई जहां रमेश बन्याल विजय हीर , कुलदीप चंद , अनिल शर्मा , पुष्पा देवी और अन्य शिक्षकों ने उपस्थित अभिभावकों से चर्चा की ।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।