चकमोह कॉलेज में कमियों का खामियाजा भुगत रहे विद्यार्थी - रूबल ठाकुर
बड़सर। राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर एनएसयूआई एवं सह प्रभारी पंजाब एनएसयूआई रूबल ठाकुर ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के साथ रूबरू हुए। जिसमें उन्होंने एनएसयूआई चकमोह के कार्यकर्ताओं को संगठन की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया और इसके साथ ही एनएसयूआई में और अधिक से अधिक छात्र एवं छात्राओं को जोड़ने के लिए दिशा निर्देश दिए।
रूबल ठाकुर ने कहा कि बाबा बालक नाथ महाविद्यालय में बहुत ही कमियां है जिसका खामियाजा छात्र एवं छात्राएं भुगत रहे हैं । छात्र एवं छात्राओं के लिए न ही अच्छे कैंपस की व्यवस्था है और न ही अच्छे क्लासरूम की की व्यवस्था अभी तक हो पाई है। रूबल ने कहा कि जो भी प्रशासन के द्वारा कमियां इस महाविद्यालय में रही है। इसके लिए एनएसयूआई हर तरह से प्रशासन के पास छात्र छात्राओं के हित में आवाज उठाएगी एवं उसको पूरा करने की प्रयास करेगी। इस मौके पर एनएसयूआई इकाई के कार्यकर्ता अमन कालिया व कार्तिक गौतम सहित य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।