सतर्कता जागरुकता सप्ताह पर PNB अधिकारियों ने निकाला पैदल मार्च
हमीरपुर । सतर्कता जागरुकता सप्ताह के उपलक्ष्य पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शनिवार को बैंक ( Bank) के वृत्त कार्यालय से लेकर गांधी चौक तक वॉकथॉन यानि पैदल मार्च निकालकर आम लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के प्रति जागरुक किया। इस वॉकथॉन का नेतृत्व बैंक (Bank) के मंडल प्रमुख विनीष चावला ने किया।
शनिवार को ही पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के वृत्त कार्यालय की ओर से राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय बड़ू में प्रश्नोत्तरी और थीम राइटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रश्नोत्तरी में रजत ने पहला, प्रिया ने दूसरा और नवीन ने तीसरा स्थान हासिल किया। सतर्कता पर आधारित थीम लेखन प्रतियोगिता में अभिषेक और नवीन को पुरस्कृत किया गया।
मंडल प्रमुख विनीष चावला ने इन विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा, प्रधानाचार्य सतीश ढींगरा, पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी अजय कतना और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।