पर्व शर्मा नवोदय स्कूल के लिए चयनित

पर्व शर्मा को एस.डी पब्लिक स्कूल ब्याड़ के प्रबंधक व स्कूल स्टाफ ने दी बधाई

 | 
.

बड़सर।  उपमंडल बड़सर के तहत आने वाले एस.डी पब्लिक स्कूल ब्याड़ के छात्र पर्व शर्मा का चयन नवोदय स्कूल के लिए हुआ है। पर्व शर्मा अब आगामी पढ़ाई नवोदय स्कूल से करेगा। पर्व शर्मा की इस उपलब्धि के लिए स्कूल प्रबंधक सुषमा कुमारी, स्कूल मुख्याध्यापक राकेश कुमार ने स्कूल अध्यापकों व माता-पिता को बधाई दी है।

वहीं  स्कूल स्टाफ ने इस उपलब्धि के लिए पर्व शर्मा को  बधाई दी है।  मुख्याध्यापक राकेश कुमार शर्मा बताया कि स्कूल के कई छात्रों का चयन नवोदय व अन्य स्कूलों में हुआ है।  स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया है। 

Tags

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।