दंदवीं पंचायत में कार्यरत तकनीकी सहायक व सचिव की कार्यप्रणाली से पंचायत प्रतिनिधि खफा

 पंचायतों में लम्बे समय से तैनात कर्मचारियों की मनमानी व गैर-जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली से पंचायत प्रतिनिधि परेशान ही नहीं हताश और निराश भी हैं। राजनीतिक पहुंच के चलते तकनीकी सहायक 15 सालों से दंदवीं में ही दे रही है सेवाएं ।  राजनीतिक व कुर्सी की धौंस दिखाकर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से करते हैं दुर्व्यवहार ।  
 | 
photo

हमीरपुर ।  पंचायतों में लम्बे समय से तैनात कर्मचारियों की मनमानी व गैर-जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली से पंचायत प्रतिनिधि परेशान ही नहीं हताश और निराश भी हैं। एक ही पंचायत में 15-15 सालों से तैनात तकनीकी सहायकों की विकास कार्यों के प्रति उदासीनता और गैर-जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली के चलते पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों पर ग्रहण साबित हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पंचायत प्रतिनिधियों  को तकनीकी सहायकों की यह मनमर्जी व गैर जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली रास नहीं आ रही है। कुर्सी का रौब दिखाकर पंचायतों में तैनात तकनीकी सहायक न तो पंचायत प्रतिनिधियों की सुन रहे हैं और न ही लोगों के साथ इनका व्यवहार ठीक साबित हो रहा है।

आलम यह है कि अब पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण सालों से एक ही पंचायत में तैनात तकनीकी सहायकों की कार्यप्रणाली को लेकर उग्र हो गए हैं। मामला जिला हमीरपुर के विकास खंड बिझड़ी की ग्राम पंचायत दंदवीं में तैनात तकनीकी सहायक से जुड़ा हुआ है। पंचायत प्रतिनिधियों के मुताबिक उक्त तकनीकी सहायक पिछले 15 वर्षों से इसी पंचायत में कार्यरत है। तकनीकी सहायक की राजनीतिक पहुंच होने के चलते वह अपनी कुर्सी का रौब दिखाकर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के मुताबिक काम करने में असमर्थ है।

प्रतिनिधियों ने कहा कि दंदवीं पंचायत में तैनात तकनीकी सहायक की कार्यशैली न तो विकास कार्यों के लिए संतोषजनक है और न ही ग्रामीणों से उनका व्यवहार उचित व सही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि तकनीकी सहायक पंचायत में स्वीकृत विकास कार्यों को करवाने में मनमर्जी से काम करती है और अधिकांश कार्यों का एस्टीमेट नियमों के विपरीत बनाकर जानबूझ कर कार्यों को प्रभावित कर रही है। लोगों के स्वीकृत कार्यों का कभी तकनीकी सहायक बजट से अधिक एस्टीमेट बना देती है तो कभी बजट से कम एस्टीमेट बनाकर विकास कार्यों की राह में रोड़ा डाल देती है।

पंचायत प्रतिनिधियों  उपप्रधान विनोद कुमार, वार्ड पंच कमलेश कुमार, सुनीता देवी, राजेश कुमार, शीतल देवी, रितिका देवी का कहना है कि तकनीकी सहायक की इस मनमानी व गैर-जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली को लेकर इससे पूर्व जिला पंचायत अधिकारी व उपायुक्त हमीरपुर को लिखित शिकायत की गई है। लेकिन प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने लोगों की इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। इसके अलावा पिछली बीजेपी सरकार के समय में मुख्यमंत्री को भी तकनीकी सहायक की कार्यप्रणाली को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा शिकायत पत्र भेजा था,  लेकिन सरकार ने भी उक्त तकनीकी सहायक की इस कारगुजारी को लेकर कोई उचित कदम नहीं उठाया है।

photo

सरकार व प्रशासन से हताश और निराश दंदवीं पंचायत के समस्त पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने अब अपनी समस्या को लेकर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के समक्ष शिकायत पत्र सौंपा है। इस शिकायत पत्र में पंचायत प्रतिनिधियों ने तकनीकी सहायक की कार्यप्रणाली व लोगों से किए जा रहे दुर्व्यवहार को लेकर शिकायत की गई है। विधायक इंद्रदत्त  लखनपाल ने पंचायत प्रतिनिधियों के इस शिकायत पत्र को ध्यान में रखकर उन्हें उनकी समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन तो दिया है । लेकिन अब देखना यह है कि पिछले 15 सालों से एक ही पंचायत में तैनात तकनीकी सहायक का तबादला हो पाता है या अब भी उक्त तकनीकी सहायक अपनी राजनीतिक पहुंच का इस्तेमाल कर दंदवीं पंचायत के प्रतिनिधियों पर हुकमुरानों की तरह यहीं तैनात रह कर पंचायत प्रतिनिधियों के लिए सिर दर्द बनी रहती है। 

उधर  ग्राम पंचायत दंदवीं  प्रधान सुषमा देवी ने बताया कि  पंचायत में तैनात तकनीकी सहायक व सचिव अपनी मनमर्जी से काम करते हैं। लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। विकास कार्यों को करवाने में आनाकानी करते हैं। जब भी उनसे विकास कार्यों को लेकर बात की जाती है तो अपना राजनीतिक रौब दिखाते हैं। दोनों कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को लेकर पंचायत प्रतिनिधि विधायक इंद्रदत्त लखनपाल से समस्या के समाधान के लिए मिले हैं। 
उधर  विधायक बड़सर इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि दंदवीं पंचायत के समस्त प्रतिनिधियों ने पंचायत में तैनात तकनीकी सहायक के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपा है। तकनीकी सहायक अपने काम को सही ढंग से नहीं करती है और पिछले 15 सालों से एक ही पंचायत में तैनात है। पंचायत प्रतिनिधियों के इस शिकायत पत्र के आधार पर जो भी कार्रवाई उचित होगी वह की जाएगी। 

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहांक्लिक  करें। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट पाने के लिए हमेंगूगल न्यूज पर फॉलो करें।